Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे ने की LED TV की डिमांड, इनकार के बाद अब कोर्ट में लगाई अर्जी

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 09:07 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। उसने अपने बैरक में एलईडी टीवी लगवाने की मांग की है। हालांकि जेल प्रशासन ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए इस सुविधा से इनकार कर दिया है। अली अहमद पर उमेश पाल हत्याकांड समेत कई मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    माफिया अतीक के बेटे की कोर्ट में टीवी के लिए दी अर्जी। जागरण

    संवाद सूत्र, नैनी। बहुचर्चित उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या समेत कई मामले में सलाखों के पीछे कैद माफिया अतीक का बेटा अली बाहरी दुनिया के बारे में जानने जानना चाहता है। इसके लिए उसने कोर्ट में अर्जी देकर टीवी की मांग की है। जेल प्रशासन ने इस बारे में अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया है, जिसमें कहा गया है जेल मैनुअल में ऐसी कोई सुविधा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद सेंट्रल जेल नैनी के हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल होने के साथ ही रंगदारी मांगने सहित कई मुकदमे उस पर कायम हैं। गैंगस्टर का भी केस लिखा गया है, जिसमें वह गैंग लीडर है। सलाखों की पीछे कैद अली अहमद की हर गतिविधि पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाती है।

    माफिया अतीक का बेटा अली अहमद ने टीवी के लिए दी अर्जी। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill: माफिया अशरफ के ससुराल वालों ने वक्फ की जमीन पर किया था कब्जा, इन लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा

    बताया गया है कि अली ने बीते दिनों अदालत में प्रार्थना पत्र देकर अपने बैरक में एलईडी टीवी लगवाने की मांग की थी। इसकी जानकारी होने पर जेल प्रशासन ने अदालत में जवाब दाखिल करते हुए इस सुविधा को सिरे से खारिज कर दिया था।

    इसे भी पढ़ें- माफिया अतीक के करीबी मुतवल्ली का बेटा गिरफ्तार, इन आरोपों में चल रहा था फरार

    वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर का कहना है कि दो माह पहले अभियुक्त अली अहमद की ओर से कोर्ट में इसके संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसका जवाब दाखिल किया गया है। जेल मैनुअल में ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जो उसे प्रदान की जाए।