Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल से फरार माफिया अतीक का भांजा गिरफ्तार, प्रयागराज पुलिस ने दबोचा; साथियों की तलाश में दबिश

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 07:43 AM (IST)

    पिछले करीब एक साल से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद का भांजा मो. जका आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से वैगनआर कार तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के अनुसार रंगदारी के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त जका अहमद को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथियों की तलाश में टीम लगी है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में माफिया अतीक का भांजा जका।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पिछले एक साल से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद का भांजा मो. जका पुत्र मो. अहमद आखिरकार गिरफ्तार हो गया है। उसके कब्जे से वैगनआर कार, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि ट्रांसपोर्टर जका अहमद ने दिल्ली और कोलकाता में फरारी काटी थी। गुरुवार को जब वह अपने घर मरियाडीह आया, तभी पूरामुफ्ती पुलिस ने घेरेबंदी करके दबोच लिया। अब उसके साथियों की तलाश तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि जाफरी कालोनी धूमनगंज निवासी साबिर हुसैन ने एक साल पहले पूरामुफ्ती थाने में 10 लाख की रंगदारी मांगने, लूटपाट और हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। साबिर का आरोप है कि वह अपने प्लाट पर जा रहा था, तभी अतीक के भांजे जका व मो. वैश, मुजम्मिल, शकील, राशिद उर्फ नीलू, मो. अहमद और जका की मां ने एकराय होकर मोबाइल छीन लिया। 10 लाख की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद जब वह शिकायत करने के लिए जका के घर पहुंचा तो उस पर हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी।

    वारदात के बाद आरोपित पहले दिल्ली और फिर कोलकाता भाग निकला था। गुरुवार को जब वह अपने गांव आया तो डीसीपी सिटी को पता चल गया। तब उन्होंने थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती मनोज सिंह को गिरफ्तारी के लिए लगाया। पुलिस टीम ने घेरेबंदी करके जका को कार समेत दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि इसी मुकदमे में तीन आरोपितों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी की तलाश चल रही है।

    गुर्गों के खिलाफ तेज हुआ ऑपरेशन

    माफिया अतीक के गुर्गों और उसके गिरोह से जुड़े सदस्यों के खिलाफ एक बार फिर ऑपरेशन तेज हो गया है। खासकर अलग-अलग मुकदमे में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया जा रहा है। इसके अलावा अवैध रूप से जमीन का काम करने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। डीसीपी ने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि माफिया का गैंग फिर से सक्रिय न होने पाए।

    डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया क‍ि रंगदारी के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त जका अहमद को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथियों की तलाश में टीम लगी है। माफिया के गैंग से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें: तेज तर्रार IPS अजय पाल शर्मा को मिली नई जिम्मेदारी, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारियों में होती है इनकी गिनती