PM Kisan Samman Nidhi : प्रयागराज के 1.75 लाख किसान इस बार भी सम्मान निधि से वंचित, ई-केवाइसी व खतौनी खामियां बनी वजह
केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की। प्रयागराज जिले के करीब दो लाख किसान ई-केवाईसी और खतौनी की कमियों के कारण वंचित रह गए। कृषि विभाग ने शिविर लगाकर ई-केवाईसी कराने का प्रयास किया लेकिन कई किसान लाभ से वंचित हैं। डीडी कृषि ने किसानों से कमियों को दूर करके अगली किस्त लें।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री (पीएम) किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की गई है। प्रयागराज जिले के करीब 1.75 लाख किसान इस बार भी योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए। इसके पीछे ई-केवाइसी व खतौनी की खामियां आदि कारण बताए जा रहे हैं।
जिले में आठ लाख से अधिक किसान हैं। पीएम किसान सम्मान निधि की पहली किश्त इन सभी किसानों को मिली थी। इसके बाद शासन की ओर से ई-केवाइसी कराने, भूलेख अंकन कराने समेत अन्य नियम लागू कर दिए गए हैं। इसकी वजह से योजना के लाभार्थी घट गए थे।
फरवरी में आई 19वीं किश्त भी छह लाख किसानों को मिली थी। यह हाल तब था जब कृषि विभाग व प्रशासन ने अभियान चलाकर किसानों की ई-केवाइसी कराई। ब्लाकों से लेकर गांवों तक में शिविर लगाए गए। शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की गई है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि इसमें भी लाभार्थियों की संख्या में बहुत इजाफा होने की उम्मीद नहीं है। लगभग 1.75 लाख किसान इससे वंचित ही रह जाएंगे। क्योंकि, इन्होंने अभी ईकेवाइसी नहीं कराया। इसके अलावा कई किसानों के आधार कार्ड, खतौनी आदि में गड़बड़ियां हैं।
डीडी कृषि पवन कुमार विश्वकर्मा ने किसानों से अपील की है कि वह अपना ईकेवाइसी करा लें और अन्य जो खामियां हैं उन्हें दूर करा लें। ताकि, अगली किश्त मिल सके। कृषि विभाग से संंबंधित दिक्कत हो तो शिकायत दर्ज कराएं। समस्या दूर कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।