Election 2024 Nomination Phase 6: लोकसभा के लिए छठवें चरण का नामांकन 29 को, बढ़ेगी चुनावी गहमागहमी; ये दस्तावेज जरूरी
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए डीएम नवनीत सिंह चहल तथा इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए सीडीओ गौरव कुमार को रिटर्निंग आफिसर (आरओ) बनाया गया है। डीएम के सा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Lok Sabha Election Six Phase Nomination: लोकसभा चुनाव के छठें चरण के लिए सोमवार से नामांकन शुरू होगा। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही चुनाव की गहमागहमी बढ़ जाएगी। इसके लिए कलेक्ट्रेट में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। बैरिकेडिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है। बैरियर भी लगा दिए गए हैं।
तीन बजे जमा कर सकेंगे नामांकन पत्र
निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन में 10 प्रस्तावक की होगी आवश्यकता
सामान्य के लिए 25 हजार रुपये जमानत राशि
ये दस्तावेज आवश्यक
-
बिजली, पानी, गृहकर का नोड्यूज -
चार कलर फोटो (दो टिकट साइज व दो पासपोर्ट साइज) -
संपत्ति व आपराधिक मुकदमों का ब्यौरा -
चुनाव खर्च के लिए बैंक या डाकघर में खाता -
निर्वाचन नामावली से मतदाता सूची में नाम का प्रमाण पत्र -
एससी-एसटी प्रत्याशी का जाति प्रमाण पत्र -
राजनीतिक दल के प्रत्याशी को पार्टी की प्रत्याशिता का प्रमाण पत्र -
कोषागार में जमा की गई जमानत राशि का चालान
यह भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए इटावा पहुंचे CM Yogi, लोगों से की मतदान की अपील; विपक्षियों पर भी किया कटाक्ष

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।