Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kumbh Mela 2024: तैयार है प्रयागराज, हर 15 मिनट में इन इलाकों से चलेंगी रोडवेज बसें; जरूरी नंबरो की सूची भी जारी

    By amarish kumar Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 11:09 AM (IST)

    Magh Mela 2024 इस बार परिवहन निगम कुंभ की तर्ज पर यात्रियों को रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध कराएगा। हर 15 मिनट में बसों का संचालन होगा। चार बस अड्डों से शहर के अंदर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । भीड़ बढ़ने पर अस्थायी बस अड्डे भी बनाए जाएंगे। इसके लिए रोडवेज ने चार मेलाधिकारी नियुक्त कर दिए हैं ।

    Hero Image
    Kumbh Mela 2024: तैयार है प्रयागराज, हर 15 मिनट में इन इलाकों से चलेंगी रोडवेज बसें

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गंगा-यमुना व अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी तीरे कल्पवास व स्नान का महापर्व 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। यहां करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस बार परिवहन निगम कुंभ की तर्ज पर यात्रियों को रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध कराएगा। हर 15 मिनट में बसों का संचालन होगा। 200 बसें वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर व आजमगढ़ रूट पर (प्रत्येक में 50-50) रिजर्व रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसों में माघ मेला 2024 का स्टीकर लगाया जाएगा, जिससे श्रद्धालु इनकी पहचान कर सकें। छोटे छोटे कस्बे भी रोडवेज बसों से जुड़ेंगे। चार बस अड्डों से शहर के अंदर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भीड़ बढ़ने पर अस्थायी बस अड्डे भी बनाए जाएंगे। इसके लिए रोडवेज ने चार मेलाधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। जबकि 24 घंटे निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। 

    • 1800 बसों का संचालन प्रतिदिन
    • 200 बसें रिजर्व
    • 2800 बसें स्नान पर्व पर चलेंगी
    • 100 बस लखनऊ, अयोध्या, कानपुर मार्ग के लिए रिजर्व
    • 100 बस सिविल लाइंस बस अड्डे पर रिजर्व रहेगी
    • 100 मार्गों पर चलेंगी बसें

    कहां से कहां के लिए मिलेंगी बसें

    • झूंसी बस स्टेशन से गोरखपुर-देवरिया मार्ग, आजमगढ़-मऊ मार्ग, बदलापुर-टांडा मार्ग, वाराणसी जौनपुर मार्ग पर बसें चलाई जाएंगी।
    • सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के पास से रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, कानपुर और सरायअकिल मार्ग पर बसें चलेंगी।
    • नैनी लेप्रेसी मिशन चौराहा से बांदा- चित्रकूट मार्ग, रीवा-सीधी मार्ग, विंध्याचल-मिर्जापुर- शक्तिनगर मार्ग पर बसों का संचालन होगा।
    • मुख्य स्नान पर्व के अलावा अन्य दिनों में सिविल लाइंस, जीरो रोड बस स्टेशन से ही बसें संचालित होंगी।

    बस अड्डे पर मदद के लिए मोबाइल नंबर

    • झूंसी - 7398833272, 9452406383
    • सिविल लाइंस - 9450615058, 6346395373
    • जीरो रोड - 8726005141

    रेलवे स्टेशन के लिए यहां से मिलेगी बस

    • 10 - खुशरोबाग से
    • 20 - पत्थर गिरिजा घर से
    • 100 - सिविल लाइंस बस अड्डा से

    क्षेत्रीय कंट्रोल रूम का नंबर

    8299281157, 9415049716, 7905159513, 9452831551

    केंद्रीय कंट्रोल रूम नंबर

    05322971608

    आइसीसीसी कंट्रोल रूम नंबर

    05323511080, 9453254708, 9125573413

    कहां से कितनी बसें चलेंगी

    • 550 - प्रयागराज
    • 380 - गोरखपुर
    • 360-आजमगढ़
    • 300-वाराणसी
    • 220-अयोध्या
    • 230-चित्रकूटधाम
    • 260-कानपुर
    • 300-लखनऊ
    • 150-देवीपाटन
    • 50-झांसी

    माघ मेले के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई समस्या नहीं होगी। -एमके त्रिवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम

    ये भी पढे़ं -

    UP Weather Update: प्रदेश में सबसे ठंडा रहा आगरा, शीत लहर का प्रकोप जारी; ठंडी हवाएं कर रहीं बुरा हाल

    Agra News: ‘ताजमहल’ पर लगाए जा रहे बार कोड, पर्यटकों की भलाई के लिए उठाया कदम; होगा ये फायदा