Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित, महराजगंज जेल में बंद हैं पूर्व विधायक

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 01:24 PM (IST)

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर के पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी और अन्य की जमानत अर्जी पर आदेश सुरक्षित कर लिया है। जाजमऊ थाने में दर्ज आगजनी के मामले में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट कानपुर नगर ने पूर्व विधायक समेत पांच लोगों को सात साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के खिलाफ पूर्व विधायक ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है।

    Hero Image
    पूर्व विधायक इरफान सोलंकी - फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। आगजनी मामले में जेल में बंद कानपुर के पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी व अन्य की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित कर लिया है। राज्य सरकार की तरफ से दलील पूरी हो गई। न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह ( प्रथम) की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाजमऊ थाने दर्ज कराई गई आगजनी की प्राथमिकी के मद्देनजर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट कानपुर नगर ने पूर्व विधायक समेत पांच लोगों को सात साल कैद की सजा सुनाई है। सजा से इरफान की विधायकी खत्म हो गई। इस सजा के खिलाफ पूर्व विधायक ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है तथा अपील लंबित रहने तक जमानत पर रिहाई की मांग की है।

    राज्य सरकार की अपील

    राज्य सरकार ने सजा को उम्र कैद में तब्दील करने के लिए अपील दायर की है। बचाव पक्ष ने वादी मुकदमा नज़ीर फातिमा के बयानों में विरोधाभास का दावा करते हुए कहा है कि राजनीतिक रंजिश के कारण झूठे मुकदमे में फंसाया गया है जबकि राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि इरफान घटना के समय मौके पर मौजूद थे। पूर्व विधायक इस समय महराजगंज जेल में बंद हैं।

    क्या है आरोप?

    नवंबर 2022 में इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान और अन्य 10 आरोपियों के खिलाफ कानपुर की रहने वाली महिला नजीर फातिमा ने झोपड़ी में आग लगाने का मुकदमा दर्ज कराया था। जून 2024 में कानपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने इरफान सोलंकी, भाई रिजवान और पांच आरोपियों को सात साल की सजा सुनाई थी।

    सीसामऊ विधानसभा सीट उपचुनाव 

    आगजनी कांड में दोषी सिद्ध होने के बाद सोलंकी की विधायकी चली गई। अब सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी चुनावी मैदान में हैं।सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दर्शनपुरवा के सर्वधर्म चौक से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने सभी धर्माें के प्रति अपने सम्मान और आदर का प्रदर्शन करते हुए लोगों से चुनाव में समर्थन देने के लिए कहा था।

    कौशलपुरी वार्ड में जनसंपर्क अभियान में आइएनडीआइए गठबंधन के नेता भी शामिल रहे। आलोक मिश्रा,विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व विधायक सजीव दरियाबादी और सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि जुड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि महंगाई बेरोजगारी तथा बढ़ते हुए हाउस टैक्स से जनता परेशान है।

    ये भी पढ़ें - 

    यूपी में घरों पर चला बुलडोजर, महिलाएं-बच्चे रोते रहे... नहीं पसीजा किसी का दिल; हटाया 15 साल पुराना अतिक्रमण