Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    International Cricket Stadium: प्रयागराज में इस जगह बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चिह्नित हुई जमीन

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 01:04 PM (IST)

    प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। बमरौली में 50 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में बनने वाले इस स्टेडियम पर लगभग 350-400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्टेडियम में एक साथ 55 से 65 हजार दर्शक क्रिकेट मैच देख सकेंगे। यह स्टेडियम क्रिकेट प्रशिक्षुओं के लिए वरदान साबित होगा। नगर निगम का आम बजट 1754 करोड़ रुपये का रहेगा और इस बजट से ही स्टेडियम बनेगा।

    Hero Image
    50 हेक्टेयर से अधिक के क्षेत्रफल में बनेगा स्टेडियम। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। क्रिकेट प्रेमियों, खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। 36 साल से स्टेडियम की प्रतीक्षा अब पूरी होने को है। सबकुछ सही रहा तो अगले तीन साल में जिले को एक नया स्टेडियम मिल जाएगा। यह स्टेडियम बनाएगा नगर निगम प्रयागराज। 50 हेक्टेयर से अधिक के क्षेत्रफल में बनने वाले इस स्टेडियम पर लगभग 350-400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए बमरौली में स्थान चिह्नित कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। यहां पास कर इसे नगर निगम की आगामी बैठक में सर्व सम्मति से पास कर शासन को भेजा जाएगा। नगर निगम का आम बजट 1754 करोड़ रुपये का रहेगा और इस बजट से ही स्टेडियम बनेगा।

    प्रयागराज में खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की की कवायद कई वर्षों से चल रही है। सोरांव में 196 बीघा जमीन पर प्रस्ताव भी हुआ, दो अन्य स्थान भी प्रस्तावित हुए लेकिन आज तक वह साकार रूप नहीं ले पाए। अब पहल नगर निगम ने की है।

    इसे भी पढ़ें- रेलवे का बड़ा फैसला, हादसों को रोकने के लिए कर दिया ये इंतजाम; तीन विभागों की टीम को सौंपी जिम्मेदारी

    बमरौली की ओर बनने वाले स्टेडियम में एक साथ 55 से 65 हजार के दर्शक एक साथ क्रिकेट देख सकेंगे। स्टेडियम लगभग 22,500 वर्ग मीटर में होगा। जिसमें 20 हजार वर्ग गज में घास होगी। लगभग 80 मीटर सीधी बाउंड्री रहेगी। यह स्टेडियम क्रिकेट प्रशिक्षुओं के लिए वरदान साबित होगा।

    कैसे खत्म हुआ क्रिकेट का भविष्य

    मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 2018 तक बीसीसीआइ के मैच होते रहे है। इसमें अंडर 16, अंडर 19, आल इंडिया टूर्नामेंट यहां तक की रणजी मैच भी हुए। पर बीसीसीआइ ने प्रयागराज से अंडर 14 व 16, रणजी के क्रिकेट मैच सिर्फ इसलिए छीन लिए हैं क्योंकि यहां क्रिकेट स्टेडियम नहीं है।

    प्रयागराज बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम। (सांकेतिक तस्वीर)


    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयागराज को पहचान दिलाने वाले खिलाड़ियों में क्रिकेट में मो. कैफ के बाद भारतीय टीम में कोई नियमित जगह नहीं बना सका। यश दयाल को जरूर इस वर्ष बीसीसीआइ ने विशेष कांट्रैक्ट दिया है। अब प्रयाग में कोचिंग व कोच की भरमार है लेकिन जब स्टेडियम ही नहीं तो स्तरीय मैच कैसे होंगे और रिजल्ट कैसे आएगा।

    नंबर गेम

    • 20 हजार वर्ग गज में होगी घास
    • 80 मीटर की होगी सीधी बाउंड्री
    • 55 से 65 हजार दर्शन देख सकेंगे मैच
    • 350 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि होगी खर्च

    नगर निगम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। गुरुवार को नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव का पास किया जाएगा। फिर नगर निगम सदन में पास कर इसे मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा जाएगा। -गणेश केसरवानी, महापौर, प्रयागराज

    क्रिकेट में प्रयागराज का था ऊंचा नाम

    जब मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में क्रिकेट हो रहा था। तब प्रयागराज यानी तत्कालीन इलाहाबाद का क्रिकेट में बहत ऊंचा नाम था। यहां सुनील गावस्कर से लेकर चंदू बोर्डे, पाली उमरीगर, गोडप्पा विश्वनाथ, सलीम दुर्रानी आदि, पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान, दिलीप वेंगेस्कर समेत दर्जनों की संख्या में दिग्गज क्रिकेटरों का आगमन होता था। यहां की ऐतिहासिकता पर नजर डाले तो 1987 का स्वर्णिम काल प्रयागराज यानी तत्कालीन इलाहाबाद ने देखा था।

    इसे भी पढ़ें- Liver Transplant: वैज्ञानिकों ने तैयार की क्रांतिकारी तकनीक, ठीक हो सकेगा खराब लिवर; ट्रांसप्लांट की जरूरत होगी कम

    11 वीं आल इंडिया लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे देश के दिग्गज टेस्ट क्रिकेटर यहां जुटे। 1964 में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में राजस्थान बनाम यूपी के बीच रणजी ट्राफी का मैच हुआ। इसमें विजय मांजरेकर (संजय मांजरेकर के पिता), हनुमंत सिंह, शूरवीर सिंह, राजसिंह डूंगरपुर जैसे दिग्गज खिलाड़ी आए थे। उस समय यूपी टीम की कमान प्रयागराज के आनंद शुक्ल के हाथ में थी। उस समय इलाहाबाद से सात खिलाड़ी यूपी रणजी टीम में खेल रहे थे।

    वेणु मांकड़ बेनीफिट मैच (1971), सीएस नायडू बेनीफिट (1975) मैच में चंदू बोर्डे, पाली उमरीगर, गोंडप्पा विश्वनाथ, सलीम दुर्रानी आदि खेले। विलियम घोष बेनिफिट मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान यहां आए। दिलीप वेंगस्कर, महेंद्र अमरनाथ, सुरेंद्र अमरनाथ, कीर्ति आजाद, सुरेंद्र खन्ना, चंद्रशेखर, यशपाल शर्मा, रामनाथ पारकर, शिवालकर, जयंती लाल, राजू कुलकर्णी, चंद्रकांत पंडित, योगराज सिंह (युवराज सिंह के पिता), करसन घावरी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी यहां मैच खेल चुके हैं। 1980 में जोगराज सिंह मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खेलने आए थे। उसी दौरान टेलीग्राम आया कि उनका चयन भारतीय टीम में हो गया है। ऐसे में स्टेडियम प्रयागराज में बना तो फिर से क्रिकेट हब प्रयागराज बनेगा।