Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inspire Award की होड़ में प्रयागराज मंडल पिछड़ा, 29,450 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक मात्र 972 पंजीकरण ही हुए

    प्रयागराज मंडल में इंस्पायर पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया धीमी है। कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं लेकिन प्रयागराज मंडल लक्ष्य से बहुत पीछे है यहां सिर्फ 3.30 प्रतिशत आवेदन हुए हैं। प्रदेश में यह मंडल 12वें स्थान पर है। आवेदन के लिए छात्रों का बैंक खाता होना अनिवार्य है।

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज मंडल में इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन, पंजीकरण संख्या कम है।

    अमलेन्दु त्रिपाठी, प्रयागराज। इंस्पायर पुरस्कार के लिए इन दिनों आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 15 सितंबर तक कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। सभी परिषदीय विद्यालयों से न्यूनतम पांच विद्यार्थियों के आवेदन कराने का निर्देश शासन स्तर से मिला है, बावजूद इसके प्रयागराज मंडल लक्ष्य से दूर नजर आ रहा है। यहां अब तक मात्र 3.30 प्रतिशत की दर से आवेदन हुए हैं अर्थात 972 विद्यार्थी पंजीकृत कराए गए जबकि 29,450 का लक्ष्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन पूर्व हुई समीक्षा के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में प्रयागराज मंडल 12वें पायदान पर है। पिछड़ने वाले मंडलों में गोरखपुर शीर्ष पर है। यहां मात्र 1.11 प्रतिशत अर्थात 295 आवेदन हुए है। मिरजापुर में 1.81 प्रतिशत, आजमगढ़ 1.86 प्रतिशत, आगरा 2.28 प्रतिशत, देवीपाटन 2.56 प्रतिशत, वाराणसी 3.17 प्रतिशत, कानपुर 3.76 प्रतिशत, सहारनपुर 3.77 प्रतिशत, झांसी 4.30 प्रतिशत और बस्ती मंडल में 4.88 प्रतिशत पंजीयन कराए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- वाराणसी की तर्ज पर प्रयागराज के गंगा घाट पर्यटकों को आकर्षित करेंगे, संवरेंगे घाट और होंगी दुकानें

    आवेदन में पीछे रहने वाले जिलों की बात की जाए तो प्रतापगढ़ में मात्र .57 प्रतिशत, कुशीनगर में .58 प्रतिशत, बलिया में .75 प्रतिशत आवेदन हुए हैं। कुल 49 जिले ऐसे हैं जहां प्रदेश के लक्ष्य 5.04 के सापेक्ष कम आवेदन कराए गए हैं। इस श्रेणी में सोनभद्र, आगरा, फिरोजाबाद, देवरिया, मुजफ्फनगर, गोंडा, संभल, जौनपुर, मिरजापुर, गौतमबुद्धनगर, कासगंज जैसे जिले शामिल हैं।

    राष्ट्रीय मेंटर शत्रुंजय शर्मा कहते हैं कि इंस्पायर अवार्ड मानक समाज की समस्याओं से जुड़ी, वर्तमान विश्व की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए वैज्ञानिक नवाचारों को आमंत्रित करता है। इसके लिए आनलाइन पोर्टल है। https://www.inspireawards-dst.gov.in/UserP/school-authority.aspx लिंक के जरिए विद्यालय की लागिन आईडी पासवर्ड का प्रयोग करके पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। आवेदन से पूर्व शिक्षकों को सुनिश्चित करना है कि आवेदन करने वाले विद्यार्थी का स्वयं का सक्रिय बैंक खाता है। यदि बैंक खाता न हो तो विद्यार्थियों का खाता खुलवाने के लिए प्रेरित करना होगा।

    21,165 आवेदन के साथ उत्तर प्रदेश पांचवें पायदान पर

    इंस्पायर पुरस्कार के लिए आवेदन कराने के मामले में देशभर में आवेदन की बात करें तो सब से अधिक राजस्थान में 47,581, कर्नाटक में 47,236, बिहार में 27,141, ओडिसा में 23,620 और उत्तर प्रदेश में 21,165 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। उत्तर प्रदेश पांचवें पायदान पर है। छठवें, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें पायदान पर क्रमश: छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और हरियाणा शामिल हैं।