Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ मेले में भंडारे के भेाजन में डाली राख, वीड‍ियो वायरल होते ही इंस्पेक्टर पर हुई बड़ी कार्रवाई

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 07:43 AM (IST)

    मौनी अमावस्या पर सोरांव के भावापुर टोल प्लाजा के पास दूसरे प्रदेश के वाहनों को रोक दिया गया था। इन श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग सड़क किनारे पूड़ी-सब ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंस्‍पेक्‍टर ने भंडारे के भोजन में डाली राख।- वीड‍ियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela 2025) में देश-दुनिया से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए शहर के लोगों ने बड़ा दिल दिखाया तो वहीं सोरांव थाना प्रभारी की हरकत ने सभी को शर्मसार कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं को बांटने के लिए बनाए जा रहे भोजन प्रसाद में राखा डाल दी। वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ, जिसके बाद गुरुवार रात डीसीपी ने उसे निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले सभी पुलिसकर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया था कि श्रद्धालुओं से बहुत से विनम्रता के साथ पेश आना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कई बार विनम्र रहने का निर्देश दिया। इसके बाद भी कुछ पुलिसकर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

    सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ वीड‍ियो

    ताजा मामले में सोरांव के थाना प्रभारी बृजेश तिवारी का गुरुवार दोपहर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें वह सड़क किनारे भगोने में बन रहे प्रसाद में छन्ने से राख डालते देखा गया। दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

    दोपहर बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट कर पुलिस के व्यवहार की आलोचना की। लोग इस वीडियो पर गुस्सा जताते हुए टिप्पणी करने लगे। इसकी जानकारी प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों को हुई तो प्रारंभिक जांच कराकर डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।

    क्‍या है पूरा मामला?

    घटनाक्रम के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मौनी अमावस्या पर सोरांव के भावापुर टोल प्लाजा के पास दूसरे प्रदेश के वाहनों को रोक दिया गया था। इन श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग सड़क किनारे पूड़ी-सब्जी आदि प्रसाद बनाने लगे। इंस्पेक्टर ने उन्हें वहां से हटने को कहा। लोगों ने भंडारा की बात कहकर हटने से मना किया तो तैश में आकर इंस्पेक्टर ने पूड़ी तलने वाले छन्ने से उठाकर राख भगोने में डाल दी जिसमें प्रसाद बन रहा था।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ में सफाई कर्मियों को मेला कोतवाली पुलिस ने जमकर पीटा, अफसर बोले- पहली घटना नहीं

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ में आईएएस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, वसंत पंचमी पर अमृत स्नान के प्लान में बड़ा बदलाव, जानें क्या?