Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    House Tax : होटल-रेस्टोरेंट व शैक्षिक संस्थान नहीं जमा कर रहे गृहकर, होगी कुर्की, प्रयागराज नगर निगम कसेगा शिकंजा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    प्रयागराज नगर निगम गृह कर वसूलने के लिए अब सख्ती करेगा। शहर में कई होटल रेस्टोरेंट और शिक्षण संस्थानों ने गृह कर जमा नहीं किया है जिन पर 40 से 50 करोड़ रुपये बकाया है। निगम ने ऐसे 200 से ज़्यादा भवन स्वामियों को चिह्नित किया है और अब कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। निगम ने इस वित्तीय वर्ष में 150 करोड़ रुपये गृह कर वसूलने का लक्ष्य रखा है।

    Hero Image
    प्रयागराज में 200 से अधिक होटल, रेस्टोरेंट और शिक्षण संस्थान हैं, जिन्होंने गृहकर नहीं जमा किया है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में हजारों भवन स्वामी गृहकर जमा नहीं कर रहे हैं। इसमें 200 से अधिक होटल, रेस्टोरेंट, शिक्षण संस्थान शामिल हैं। ऐसे भवन स्वामियों को नगर निगम चिह्नित कर चुका है। अब इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज नगर निगम का होटल, रेस्टोरेंट, शैक्षिक संस्थानों पर 40 से 50 करोड़ रुपये का लगभग गृहकर बकाया है। निगम की ओर से पिछले 10 वर्षों से इनके पास नोटिस पर नोटिस भेजा जा रहा है। हालांकि संचालकों की ओर से गृहकर के नाम पर एक भी रुपये नहीं जमा किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025 : पितृ पक्ष में खरीदारी करना शुभ है अथवा अशुभ..., क्या कहते हैं प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य

    शहर के सिविल लाइंस, कटरा, जार्जटाउन, मम्फोर्डगंज, सुलेमसराय, फाफामऊ, तेलियरगंज आदि क्षेत्रों में यह प्रतिष्ठान हैं। किसी के ऊपर दो लाख गृहकर बकाया है तो किसी के ऊपर सात से आठ लाख ऐसे बकायेदारों की सूची निगम की ओर से तैयार कर ली गई है।

    यह भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025 : पितृपक्ष की शुरूआत चंद्र ग्रहण से, भारत में Timing, सूतक में क्या वर्जित, क्या प्रभाव होगा, बता रहे ज्योतिर्विद

    चालू वित्तीय वर्ष में निगम की ओर से 150 करोड़ गृहकर वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष अब तक लगभग एक लाख भवन स्वामियों से 54 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की जा चुकी है। शहर के पुराने 80 वार्डों में 2.36 लाख भवन संपत्तियां है। विस्तारित क्षेत्र के 20 वार्डों में 179 लाख भवन संपत्तियों निगम की ओर से चिह्नित की गई हैं। इसमें से लगभग 45 हजार के आसपास भवन संपत्तियों से गृहकर वसूला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- डेंगू नहीं... एंटीबायोटिक दवाएं घटा रहीं राेगियों की प्लेटलेट, डाक्टरों के समक्ष आ चुके हैं केस, बुखार में खुद न बनें 'डाक्टर'

    इस संबंध में नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र का कहना है कि होटल, रेस्टोरेंट और शैक्षिक संस्थानों सहित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की ओर से गृहकर जमा करने में लापरवाही की जा रही है। ऐसे प्रतिष्ठानों की सूची तैयार कर ली गई है। अब इनके के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner