Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Alert: यूपी के इस शहर में होली पर मचाया हुड़दंग तो सलाखों के पीछे छूटेगा रंग, मिली चेतावनी

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 09:28 AM (IST)

    Holi Alert in Prayagraj प्रयागराज में हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी कर ली है। त्योहार पर शांति बनाए रखने के लिए जिले को पांच जोन और 30 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। सभी जोन में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। होली के दौरान हुड़दंग बर्दाश्‍त नहीं होगा।

    Hero Image
    हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी कर ली है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रंगों का त्योहार होली मस्ती और उल्लास का पर्व है। यह त्योहार शांति और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाला पर्व है। इसलिए यह त्योहार सद्भाव के साथ मनाया जाना चाहिए। इस त्योहार की आड़ में कुछ लाेग हुड़दंग मचाते हैं और माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह के हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी कर ली है। त्योहार पर शांति बनाए रखने के लिए जिले को पांच जोन और 30 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। सभी जोन में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।

    अगर जो होली पर हुड़दंग मचाएगा उसका रंग भी सलाखों के पीछे जाकर ही छूटेगा। सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस की टीमें बाइकों पर युवाओं की टोली पर पैनी रखेंगी। नशे में वाहन चलाने वालों की खैर नहीं होगी। दरअसल, शहर से लेकर गांव तक बाइक से लोग फर्राटा भरते हैं और स्टंट करते हैं।

    इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने खेली फूलों की होली, होलिका व भक्त प्रहालाद की निकली शोभायात्रा, उड़े अबीर- गुलाल

    त्योहार पर शांति बनाए रखने के लिए और हुड़दंगियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस-प्रशासन संयुक्त टीमें सुबह से भ्रमणशील हो जाएंगी। शहर में तीन जोन हैं जिसमें 18 सेक्टर बनाए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है।

    इसे भी पढ़ें-इस बार होली पर बंद नहीं होगा बैंक, RBI के इस आदेश से कर्मियों का फीका हुआ त्‍योहार, जानिए वजह

    शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायत

    होली पर शराब की दुकानों ओवररेटिंग की शिकायत आईं। त्योहार पर अंग्रेजी शराब की बोतल पर 50 से 100 रुपये तो अद्धा पर 20 से 50 रुपये और पौव्वा पर 10 से 20 रुपये अतिरिक्त वसूली की गई। इसको लेकर कई स्थानों पर दुकानों के सेल्समैन और खरीदारों से नोकझोंक भी हुई। होली पर सोमवार को दिन भर अंग्रेजी और देसी शराब, बीयर की दुकानें व माडल शाप बंद रहेंगे। शाम पांच बजे ये दुकानें खुलेंगी। इसी तरह अगले दिन मंगलवार को दोपहर में दो बजे दुकानें खुलेंगी।