Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2024 bank holidays: इस बार होली पर बंद नहीं होगा बैंक, RBI के इस आदेश से कर्मियों का फीका हुआ त्‍योहार, जानिए वजह

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 07:41 AM (IST)

    Holi 2024 bank holidays लीड बैंक मैनेजर मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि चूंकि शासनादेश में एनआइए के तहत अवकाश घोषित करने का कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है इसलिए उस दिनों बैंक के लिए स्थानीय अवकाश नहीं है। ऐसे में सामान्य दिनों की तरह उस दिनों की तरह कामकाज होगा। 31 मार्च को शासकीय कामकाज करने वाली शाखाएं खुली व अन्य शाखाएं बंद रहेंगी।

    Hero Image
    bank holidays रिजर्व बैंक ने पूरे देश में एक साथ 25 मार्च को बैंकों में अवकाश घोषित कर रखा है।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Holi 2024 bank holidays होली के दिन भी बैंक खुले रहेंगे। सामान्य दिनों की तरह लेन-देन भी हाेगा। सुनकर आश्चर्य हो रहा है, लेकिन यह सच है। इस बार दो दिन होली का त्योहार पड़ने से बैंककर्मियों के सामने इस तरह की समस्या पैदा हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकांश स्थानों पर 25 को होली मनाई जा रही है। इसी के दृष्टिगत रिजर्व बैंक ने पूरे देश में एक साथ 25 मार्च को बैंकों में अवकाश घोषित कर रखा है। ऐसे में जहां 26 को होली है वहां बैंक खोलने के निर्देश हैं, जिसको लेकर बैंककर्मी ऊहापोह में हैं।

    इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने खेली फूलों की होली, होलिका व भक्त प्रहालाद की निकली शोभायात्रा, उड़े अबीर- गुलाल

    जनपद की बात करें तो यहां ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, इसके पहले भी हो चुका है। बैंककर्मियों का कहना है कि भले ही होली के कारण कोई लेन-देन नहीं होगा, लेकिन आदेश है तो उस दिन बैंक खोलकर ड्यूटी तो करनी ही होगी। जब से होली के दिन अवकाश नहीं रहने की जानकारी मिली है। बैंककर्मी रविवार को पूरे दिन एक-दूसरे तथा लीड बैंक मैनेजर को फोन कर इस बात को लेकर आश्वस्त हो रहे हैं कि अवकाश है या नहीं। इस दौरान वह इस निर्णय को लेकर प्रबंधन को भी कोस रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें-25 या 26 मार्च, जानिए कब खेली जाएगी होली, यहां से दूर होगी आपकी कन्‍फ्यूजन

    लीड बैंक मैनेजर मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि चूंकि शासनादेश में एनआइए के तहत अवकाश घोषित करने का कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है इसलिए उस दिनों बैंक के लिए स्थानीय अवकाश नहीं है। ऐसे में सामान्य दिनों की तरह उस दिनों की तरह कामकाज होगा। 31 मार्च को शासकीय कामकाज करने वाली शाखाएं खुली व अन्य शाखाएं बंद रहेंगी।