Move to Jagran APP

UP News: हाई कोर्ट ने भारत सरकार से पूछा सवाल, कम क्यों की जा रहीं प्रयागराज से वायुयात्रा सेवाएं?

लखनऊ वाराणसी के बाद प्रयागराज का तीसरा स्थान है परंतु इसके बाद भी दिनों दिन अन्य शहरों को जाने वाली फ्लाइट्स को स्थायी तौर पर निरस्त कर दिया गया है। याची का कहना है कि कुछ समय पहले तक प्रयागराज से इंदौर रायपुर कोलकाता गोरखपुर भुवनेश्वर पुणे पटना अहमदाबाद बिलासपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ान थी किंतु ये बंद कर दी गई।

By Sharad Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Published: Sat, 18 May 2024 08:25 AM (IST)Updated: Sat, 18 May 2024 08:27 AM (IST)
मामले में अगली सुनवाई 29 मई को होगी।

विधि संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार व एयरफोर्स के साथ डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से पूछा है कि प्रयागराज बमरौली सिविल एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों को जाने वाली उड़ान सेवा दिनों-दिन क्यों कम की जा रही हैं?

अधिवक्ता विनीत पांडेय ने जनहित याचिका दायर कर प्रयागराज से अन्य प्रमुख शहरों को जाने वाली फ्लाइट्स दिनों दिन कम करने का मुद्दा उठाया है और कहा है कि सरकार प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण शहर में हवाई सेवाएं बढ़ाने के बजाय कम कर रही है। मामले में अगली सुनवाई 29 मई को होगी।

मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली तथा न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने प्रकरण में विपक्षियों से जानकारी मांगी है। अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने याचिका का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है। इसके बावजूद वायुयात्रा सेवा में कमी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- आगरा-प्रयागराज में लू के लिए यलो अलर्ट जारी, अगले चार दिन यूपी में आसमान से बरसेगी आग

लखनऊ, वाराणसी के बाद प्रयागराज का तीसरा स्थान है, परंतु इसके बाद भी दिनों दिन अन्य शहरों को जाने वाली फ्लाइट्स को स्थायी तौर पर निरस्त कर दिया गया है। याची का कहना है कि कुछ समय पहले तक प्रयागराज से इंदौर, रायपुर, कोलकाता, गोरखपुर, भुवनेश्वर, पुणे, पटना, अहमदाबाद, बिलासपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ान थी किंतु ये बंद कर दी गई।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के युवक का मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, एटीएस ने उठाया, चार घंटे पूछताछ के बाद साथ ले गई टीम

इन शहरों के लिए यात्री काफी हैं, परंतु सेवाएं देना तो दूर पहले से मिल रही एयरसेवा भी खत्म की जा रही है। याचिका में मांग की गई है कि पूर्व में जारी सेवा बहाल की जाए। इसके साथ ही प्रमुख शहरों जैसे - हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर आदि की भी नियमित सीधी उड़ान शुरू किया जाए।

याचिका में कहा गया है कि प्रयागराज में महाकुंभ होने वाला है ऐसे में यहां लाखों करोड़ों की संख्या में लोग आएंगे। इस कारण देश के हरेक प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोड़ना जरूरी है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.