Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया चार दिनों तक लू चलने का अलर्ट, प्रयागराज में रात का तापमान बढ़ने से परेशान हुए लोग
Prayagraj Weather News In Hindi Today एक डिग्री बढ़ा रात का तापमान अब लू का संकट। माना जा रहा है कि दोपहर बाद गर्म हवाएं चल सकती है और इसकी वजह से अधिकतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी की अनुमान है। ऐसे में तगड़ी गर्मी का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए। प्रयागराज में 25 अप्रैल तक हीटवेब का अनुमान है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रविवार से छाए बादल सोमवार को भी आसमान डेरा डाले रहे। इसकी वजह से रात का तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यह रविवार की तुलना में एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
25 अप्रैल तक चल सकता है लू का क्रम
हीट स्ट्रोक यानी लू का क्रम 25 अप्रैल तक चल सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं रात के तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। अप्रैल के महीने में आठ दिन ऐसे रहे जिसमें प्रयागराज सूबे का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि रविवार को सुबह बादलों ने राहत महसूस कराई थी और सोमवार सुबह ही गर्मी के तेवर को बादलों ने बढ़ने से रोक दिया था।
ये भी पढ़ेंः IAS Aryaka Akhoury: गाजीपुर डीम आर्यका अखौरी ने की लोगों से खास अपील, शिकायत के लिए जनता को टोल फ्री नंबर भी बताए
तेज हवाएं चलने की संभावनाएं
इलाहाबाद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के प्रो. एआर सिद्दीकी ने बताया कि 22 या 23 अप्रैल से 20 से 30 किमी प्रति घंटे की गति की हवाएं चलने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि 26 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, इसके असर से हल्के बादल छाने से बीच-बीच में कुछ राहत भी मिलती रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।