Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Weather Today: संगम नगरी में सूरज के तेज से हाल बेहाल, अप्रैल में मई जैसी तपिश; पारा जानकर आ जाएगा माथे पर पसीना

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 09:36 AM (IST)

    Prayagraj Weather Today प्रयागराज में लगातार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। 14 अप्रैल से तापमान में वृद्धि का जो दौर चला वह लगातार जारी है। गुरुवार को 42.2 डिग्री के साथ प्रयागराज प्रदेश में सबसे गर्म था और इसके असर से न्यूनतम तापमान ढ़ाई डिग्री बढ़कर 25.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मई में बेहिसाब गर्मी पड़ेगी और पारा रिकार्ड भी तोड़ सकता है।

    Hero Image
    कॉलेज जाने वाले युवा भी गर्मी से बचने के लिए पूरी एहतियात बरतते दिखे। मुकेश कनौजिया

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Weather Today अप्रैल के महीने में मई जैसी लू चली। गर्म पछुआ हवाओं ने शुक्रवार को प्रयागराज में हाहाकार मचा दिया। लगातार दूसरे दिन 43.6 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रयागराज का पारा सूबे में सबसे ऊपर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42.8 डिग्री सेल्यियस के साथ दूसरे नंबर रहे वाराणसी से भी एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान प्रयागराज में दर्ज किया गया। दोपहर में भीषण गर्मी, धूल भरी गर्म हवाओं के कारण सन्नाटा पसरा रहा। सुबह दस बजे से ही तपन शुरू हुई जो सूरज ढलने तक जारी रही। मौसम विज्ञानियों की मानें तो गर्मी की यह शुरूआत है। मई में बेहिसाब गर्मी पड़ेगी और पारा रिकार्ड भी तोड़ सकता है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 12वीं का यहां देखें रिजल्‍ट, पांच स्‍टेप में जानिए कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट

    प्रयागराज में लगातार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। 14 अप्रैल से तापमान में वृद्धि का जो दौर चला वह लगातार जारी है। गुरुवार को 42.2 डिग्री के साथ प्रयागराज प्रदेश में सबसे गर्म था और इसके असर से न्यूनतम तापमान ढ़ाई डिग्री बढ़कर 25.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

    इसे भी पढ़ें- बांदा में इंस्‍टाग्राम रील बनाने के चक्‍कर में गई युवक जान, पिलर से उल्‍टा लटकर कर दिखा रहा था स्‍टंट

    वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई, इसके असर से रात में भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने भी शनिवार और रविवार की रात काफी गर्म रहने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रात का तापमान 26 से 27 डिग्री तक पहुंच सकता है।

    शुक्रवार को गर्म हवाओं की वजह से एसी तक हांफने लगे, हालांकि पश्चिमी हवाओं की वजह से कूलर से लोगों को राहत मिली। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले दो दिनों में हल्के बादल दिख सकते हैं पर यह रात के तापमान को और गर्म कर देंगे। अगले एक सप्ताह में रात का तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच सकता है।