Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा में इंस्‍टाग्राम रील बनाने के चक्‍कर में गई युवक जान, पिलर से उल्‍टा लटक कर दिखा रहा था स्‍टंट

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 09:39 AM (IST)

    instagram video Reel उत्‍तर प्रदेश के बांदा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक इंस्‍टाग्राम के लिए वीडियो बना रहा था। चूंकि आज के समय में हर कोई वायरल होना चाहता तो इसके लिए ऊटपटांग चीजे लोग करते हैं। कभी-कभी यह इतना खतरनाक होता है कि लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसा ही एक मामला बांदा जिले में आया है।

    Hero Image
    instagram video Reel रील बनाने के चक्‍कर में चली गई जान।

     जागरण संवाददाता, बांदा। instagram video Reel इंटरनेट मीडिया के लिए वीडियो बनाने के शौक ने युवक की जान ले ली। खैराडा गांव में जूनियर हाईस्कूल की छत से नीचे लटक कर मोबाइल से वीडियो बनवाते समय ध्वजारोहण का पिलर ढह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में युवक सिर के बल नीचे गिरा। उस पर पिलर का मलबा भी गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। खैराडा गांव के वरदानी का 21 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार इंस्टाग्राम पर डालने के लिए वीडियो बनाने गुरुवार सुबह घर से पास जूनियर हाईस्कूल में गया था।

    इसे भी पढ़ें- कहीं ‘साइकिल’ की हवा न निकाल दे ये अंतर्कलह, पहले बसपा और अब कांग्रेस का सहारा

    वह स्कूल की छत पर ध्वजारोहण के लिए बने पिलर में पैर फंसाने के बाद उल्टा लटक कर हाथों में ईंट लेकर व्यायाम करने लगा। पड़ोसी 16 वर्षीय अन्नू व 10 वर्षीय अंकित उसका वीडियो बना रहे थे।

    तेजी से झूलने के दौरान पिलर टूट गया और सिर के बल नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। शिवकुमार पानी पाउच फैक्ट्री, भूरागढ़ में काम करता था। पिता ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा था। उसकी एक बहन है।

    इसे भी पढ़ें-सपा, भाजपा व बसपा के सियासी 'तराजू' पर सुभासपा का 'बटखरा'