Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षा रिछारिया इंस्टाग्राम पर फूट-फूटकर रोईं, बोली- सुसाइड कर लूंगी, AI से वीडियो बनाकर किया जा रहा बदनाम

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 08:33 PM (IST)

    महाकुंभ 2025 की चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने सुसाइड की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ धर्म विरोधी लोग उन्हें बदनाम करने के लिए एआई से उनके वीडियो एडिट कर रहे हैं। हर्षा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वह हिंदुत्व के लिए काम करने के लिए प्रतिज्ञा ली थी लेकिन कुछ लोग उन्हें रोकने में लगे हुए हैं।

    Hero Image
    हर्षा रिछारिया ने सुसाइड की धमकी दी है। जागरण

     डिजिटल डेस्क, जागरण, महाकुंभ नगर। महाकुंभ  (Maha Kumbh Mela 2025) के दौरान चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने सुसाइड की धमकी दी है। उन्होंने रोते हुए कहा कि कुछ धर्म विरोधी लोग उन्हें बदनाम करने के लिए एआई से उनके वीडियो एडिट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षा ने इंस्टाग्राम पर 2 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो शेयर किया और कहा कि मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी, लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे रोकने में लगे हुए हैं।

    उन्होंने कहा, "मुझे बहुत सारे मैसेज और मेल मिल रहे हैं। मैंने ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं... मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया। मेरी ही पहचान के लोगों ने ऐसा कराया, वीडियो में दिखाया कि क्या थी, अब कैसे साध्वी हो सकती है।

    इसे भी पढ़ें- मझधार में फंसी नाव, सवार थे 12 श्रद्धालु... मची चीख-पुकार सुन बचावकर्मियों ने लगा दी जान की बाजी

    हर्षा ने वीडियो में कहा कि मैं बता दूं कि मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं। मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी। फिर ये लोग इस हद तक उतर आए हैं कि एआई से फेक वीडियो एडिट कराए। पिछले दस पंद्रह दिनों से वायरल किया जा रहा है। मेरे पास 25-30 मैसेज आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आपके फेक वीडियो को वायरल किया जा रहा है। आपकी बदनामी हो रही है। ऐसा करने वालों पर एक्शन लीजिए।

    इसे भी पढ़ें- महाकुम्भ में कई देशों की आबादी से ज्यादा श्रद्धालुओं ने 45 दिन में किया अमृत स्नान, फहराई सनातन की धर्म ध्वजा

    इनके नाम मेरे पास आ चुके हैं। किसी भी सुबह अगर ये पता चलता है कि हर्षा रिछारिया ने सुसाइड कर लिया तो मेरे पास सबके नाम हैं। मैं सारे नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया।"