Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: मझधार में फंसी नाव, सवार थे 12 श्रद्धालु... मची चीख-पुकार सुन बचावकर्मियों ने लगा दी जान की बाजी

    महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर गंगा में डुबकी लगाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक नाव अचानक मझधार में फंस गई। गंगा का प्रवाह तेज होने के कारण नाविक नाव को संभाल नहीं पाया और वह तेज गति से आगे बढ़ने लगी। मुसीबत में फंसे स्नानार्थियों की चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस और बचाव दल की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी को सकुशल बचा लिया।

    By Tara Gupta Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 26 Feb 2025 05:58 PM (IST)
    Hero Image
    महाशिवरात्रि पर्व पर घाट पर गंगा स्नान करते श्रद्धलु। जागरण

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। दिव्य और भव्य महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक नाव अचानक मझधार में फंस गई। गंगा का प्रवाह तेज होने के कारण नाविक अपनी नाव को संभाल नहीं पाया और वह तीव्र गति से आगे बढ़ने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुसीबत में फंसे स्नानार्थियों की चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस और बचाव दल की दूसरी टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी को सकुशल बचा लिया।

    बताया गया है कि रांची झारखंड निवासी विप्लव कुमार और गोरखपुर की वीणा देवी अपने-अपने परिवार के साथ बुधवार सुबह सेक्टर 25 के अरैल घाट पर पहुंचे।

    सुबह करीब छह बजे सभी लोग एक नाव पर सवार हुए। नाविक चप्पू चलाते हुए नाव को संगम तट की ओर ले जा रहा था। मगर इसी बीच गंगा का प्रवाह तेज होने के कारण वह नाव को पूरी तरह से संभाल नहीं पा रहा था। किसी तरह संगम के करीब पहुंचा तो नाव मझधार में फंस गई।

    उठती लहरों के बीच सभी श्रद्धालु घबराने लगे। नाव संगम की ओर जाने की बजाय दूसरी दिशा की ओर तेज गति से बढ़ने लगी। यह देख उस पर सवार स्नानार्थी चीखने और पुकारने लगे।

    शोर सुनकर पेट्रोलिंग कर रहे जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी अपनी टीम और प्रशिक्षित गोताखोर के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फंसी हुई नाव और उसमें श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचाकर घाट के किनारे पहुंचाया। डूबने से किसी तरह बचे स्नानार्थियों ने राहत की सांस ली।

    महिला स्नानार्थियों का वीडियो अपलोड करने वाले अकाउंट डिलीट

    इंटरनेट मीडिया पर महिला स्नानार्थियों का अमर्यादित वीडियो अपलोड करने और शेयर करने वालों के खिलाफ महाकुंभ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

    पुलिस ने उन इंटरनेट मीडिया एकाउंट को डिलीट करवाया है, जिस पर अशोभनीय वीडियो पोस्ट किए गए थे। इसके साथ ही अकाउंट के सही संचालकों के बारे में भी मेटा कंपनी से पूरी जानकारी मांगी गई है, ताकि उन्हें चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी की जाए।

    दिव्य और भव्य महाकुंभ में देश के कोने-कोन से लाखों महिला श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आई थीं। इसी बीच कुछ लोगों ने शर्मनाक हरकत करते हुए स्नान और कपड़े बदलने के दौरान महिलाओं की वीडियो बना ली। फिर उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।

    उधर, इंटरनेट मीडिया और सर्च इंजन पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की साइबर टीम को इस बारे में पता चला तो महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों का पता लगाया गया। यह भी पता चला कि नेहा नाम से बनाए गए इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा 38 वीडियो पोस्ट किए गए थे।

    इसके अलावा भी कुछ दूसरे अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए गए थे। तब पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालक के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अमर्यादित वीडियो बेचने का दावा करने वाले टेलीग्राम चैनल के विरुद्ध भी एफआइआर कराई गई थी।

    इसी कड़ी में अब महिला स्नानार्थियों के अमर्यादित वीडियो अपलोड करने वाले अकाउंट को डिलीट करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है, उन सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: महाकुम्भ में कई देशों की आबादी से ज्यादा श्रद्धालुओं ने 45 दिन में किया अमृत स्नान, फहराई सनातन की धर्म ध्वजा

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh का अंतिम स्‍नान आज, शिवमय तीर्थराज; उमड़े स्नानार्थी- तस्‍वीरों में देखें