Ganga Expressway के निर्माण को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस महीने से रफ्तार भरेंगे वाहन
Ganga Expressway के मेन कैरिजवे का कार्य पूरा हो गया है जबकि सर्विस रोड का काम जारी है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 2 नवंबर 2025 से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 594 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे 12 जिलों से होकर गुजरेगा और प्रयागराज में 15.2 किमी की दूरी तय करेगा। यह एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रदेश की महात्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल गंगा एक्सप्रेस-वे के मेन कैरिजवे का कार्य पूर्ण हो चुका है। सर्विस रोड एवं टोल प्लाजा का कार्य प्रगति पर है। इस सड़क परियोजना के लिए पौधरोपण, डिस्प्ले बोर्ड, रोड लाइट, प्रत्येक किमी की दूरी पर कैमरा लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्षा होने के कारण सर्विस लेन के कार्य की प्रगति धीमी हो गई थी मगर अब प्रोजेक्ट को तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।
शनिवार को इस प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा ने किसी भी हाल में सभी कार्य दो नवंबर 2025 के पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे इस प्रोजेक्ट से पूरब और पश्चिम की राह आसान हो जाएगी। लगभग 36 हजार करोड़ रुपये से 594 किमी लंबी यह सड़क परियोजना प्रदेश के 12 जिलों मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर, हापुड़, बदायूं, संभल, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज तक बन रही।
डीएम ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के प्रयागराज में प्रारंभिक बिंदु ग्राम पंचायत जूड़ापुर दांदू पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति को देखा। उन्होंने एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की भौतिक प्रगति एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट को मैप को देखकर समझा।
कार्यदायी संस्था के प्रशासनिक अधिकारी से कार्य प्रगति की स्थिति की जानकारी ली। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार ग्रुप में विभाजित कर किया जा रहा है। इसका जनपद प्रयागराज में ग्रुप-4 का पार्ट आता है, जिसकी कुल दूरी 156 किमी है।
जनपद प्रयागराज की सीमा में गंगा एक्सप्रेस-वे के ग्रुप-4 (156 किमी) में एक्सप्रेस-वे की 15.2 किमी की लंबाई आती है। यह एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन का बनाया जा रहा है और मुख्य स्ट्रक्चर को एट लेन में बनाया गया है, जिससे भविष्य में एक्सप्रेस-वे को आवश्यकतानुसार एट-लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा।
डीएम ने प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराएं। कार्यदायी संस्था के प्रशासनिक अधिकारी अनिल पुनिया, यूपीडा के सहायक प्रबंधक नरेंद्र शुक्ला, अडानी ग्रुप से प्रदीप कुमार सिंह मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।