Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगम नगरी में मोतियाबिंद का निश्शुल्क आपरेशन, अस्पताल आने-जाने, भोजन की सुविधा भी, अब गरीबों का रोड़ा नहीं बनेगा पैसा

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Mon, 17 Nov 2025 01:28 PM (IST)

    प्रयागराज में, सीतापुर आई हास्पिटल ट्रस्ट द्वारा संचालित बीएस मेहता नेत्र अस्पताल, आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों के लिए मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन करेगा। इसमें रोगियों को अस्पताल लाने-जाने, रहने और भोजन की सुविधा भी शामिल है। पहले वर्ष में 2000 ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। यह योजना डिस्ट्रिक्ट ब्लाइंड कंट्रोल सोसाइटी के साथ मिलकर डीबीसीएस योजना पर आधारित है, जिसका उद्देश्य गरीबों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है।

    Hero Image

    प्रयागराज में गरीबों के लिए मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन की बीएस मेहता अस्पताल ने अनूठी पहल की है। 

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। आर्थिक रूप से बदहाल उन ग्रामीणों के घर खुशी जल्द ही लौटने वाली है, जिन्हें आंख में मोतियाबिंद है, लेकिन वे पैसों के कारण आपरेशन नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे मरीजों को सीतापुर आई हास्पिटल ट्रस्ट की ओर से प्रयागराज में संचालित बीएस मेहता नेत्र अस्पताल की ओर से निश्शुल्क सुविधा दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने-जाने, रहने-खाने व आपरेशन की निश्शुल्क सुविधा  

    मोतियाबिंद के मरीज गांवों में रहते हैं तो उन्हें उनके घर से शहर लाया जाएगा, यहां उनका आपरेशन होगा और अगले दिन शाम को उनके घर पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान आने-जाने, रहने खाने और आपरेशन की सुविधाएं मुफ्त में दी जाएंगी। योजना की शुरुआत होने पर पहले साल 2000 आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।

    डीबीसीएस योजना पर करेंगे अमल

    भारत सरकार की डीबीसीएस योजना डिस्ट्रिक्ट ब्लाइंड कंट्रोल सोसाइटी के साथ जुड़ कर बीएस मेहता नेत्र अस्पताल कदम बढ़ा रहा है। योजना की शुरुआत से पहले सीएमओ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर होने हैं। इसकी प्रक्रिया चल रही है। सीएमओ से ट्रस्ट के प्रतिनिधि के मुलाकात हो चुकी है।

    क्या कहते हैं अस्पताल के अधिकारी 

    अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश बहादुर सिंह ने बताया है कि अस्पताल की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाती हैं। सोमवार को फूलपुर, मंगलवार को जसरा, गुरुवार को सोरांव और शुक्रवार को सिरसा में नेत्र परीक्षण शिविर का साप्ताहिक आयोजन होता है। इसमें मोतियाबिंद के मरीजों को चिह्नित कर लिया जाएगा। अस्पताल की गाड़ी से उन्हें शहर लाया जाएगा। अस्पताल परिसर में ही उनके रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बदले किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

    दिसंबर से होगी शुरुआत

    प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि योजना की शुरुआत दिसंबर से कर दी जाएगी। एमओयू पर हस्ताक्षर ही शेष है। पिछले दिनों शिविर मैनेजर अमित सिंह ने सीएमओ से इस संबंध में मुलाकात की है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में भू-माफिया ने बेच दी करोड़ों की सरकारी जमीन, SIT के निर्देश पर मुकदमा दर्ज, अभी और लोगों पर होगी कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज त्रिवेणी में स्नान करने से पहले ये जरूरी बातें गांठ बांध लें... तभी गंगा की निर्मलता सदैव बनी रहेगी