Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जन्नत' की हिरोइन पहुंचीं महाकुंभ; माथे पर तिलक... गले में रुद्राक्ष की माला पहन सोनल चौहान ने संगम में लगाई डुबकी

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 05:17 PM (IST)

    मिस इंडिया रह चुकीं और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) में संगम में डुबकी लगाई। सोनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संगम स्नान की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ था और इसके ऊपर रुद्राक्ष की माला पहनी थी। सोनल ने स्वामी कैलाशानंद गिरी जी से भेंट और आशीर्वाद भी लिया।

    Hero Image
    एक्ट्रेस सोनल चौहान ने गंगा में लगाई डुबकी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। फिल्म ''जन्नत'' तो आपको याद ही होगी। 2008 में आई इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी थे और उनके साथ थीं एक्ट्रेस सोनल चौहान। सोनल वही हैं, जो 2005 में फेमिना मिस इंडिया बनीं और 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मॉडल, अभिनेत्री और पार्श्व गायिका के तौर पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई। हिंदी के अलावा सोनल ने कई तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। आजकल वो फिल्मों में नहीं नजर आती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं।

    सोनल चौहान में गंगा में लगाई डुबकी

    अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं महाकुंभ में स्नान को लेकर। संगम में डुबकी लगाने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में सोनल का भी नाम जुड़ गया है। संगम स्नान की फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। सोनल चौहान ने पीले कलर का सूट पहना हुआ था और इसके ऊपर रुद्राक्ष की माला पहने थीं।

    एक्ट्रेस सोनल चौहान ने गंगा में डुबकी लगाई। क्रेडिट- सोनल चौहान इंस्टाग्राम

    इसे भी पढ़ें- Mahakumbh: 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी, माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि पर भी बनेगा रिकॉर्ड

    सोनल ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

    वह आंख बंद करके अध्यात्म में डूबी हुईं हाथ जोड़े नजर आईं। सोनल ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने के बाद पूजा-अर्चना की। संगम में दूध से अभिषेक किया। सोनल ने स्वामी कैलाशानंद गिरी जी से भेंट और आशीर्वाद लेते हुए फोटो वीडियो भी साझा की है, जिसे 66 हजार लोगों से पसंद किया है।

    सोनल चौहान गले में रुद्राक्ष धारण की हुई दिखीं। क्रेडिट- सोनल चौहान इंस्टाग्राम

    स्वामी कैलाशानंद ने शॉल के साथ रुद्राक्ष की माला भी सोनल को पहनाई। सोनल चौहान स्नान करने वाली अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखती हैं कि त्रिवेणीं माधवं सोमं भरद्वाजं च वासुकिम्। वन्देअक्षयवटं शेषं प्रयागं तीर्थनायकम। इस पोस्ट को पौने दो लाख लोगों ने पसंद किया है, जबकि दूसरी पोस्ट में लिखती हैं कि महाकुंभ में पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महराज से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके सुंदर शब्दों और स्नेह ने मुझे बहुत सकारात्मक ऊर्जा मिली। संगम स्नान कर मैं धन्य हो गई।

    सोनल ने स्वामी कैलाशानंद गिरी जी से भेंट और आशीर्वाद लिया। क्रेडिट- सोनल चौहान इंस्टाग्राम

    अब तक महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों ने किया स्नान

    मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब उस शिखर पर पहुंच गया है, जिसकी महाकुंभ से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई थी।

    सीएम योगी ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार जो भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है वह स्नानार्थियों की संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा। उन्होंने शुरुआत में ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। उनका यह आंकलन महाकुंभ के समापन से 15 दिन पहले ही सच साबित हो गया।

    इसे भी पढ़ें- माघी पूर्णिमा से पहले प्रशासन का बड़ा फैसला, महाकुंभ मेला क्षेत्र और प्रयागराज में सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध