Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रयागराज एयरपोर्ट से इस महीने बंद हो रही हैं इन तीन बड़े शहरों की फ्लाइट, वजह हैरान करने वाली

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 12:09 PM (IST)

    प्रयागराज एयरपोर्ट तीन बड़े शहरों की उड़ान इस महीने में बंद की जा रही है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। दरअसल प्रयागराज एयरपोर्ट से पुणे दिल्ली व बिलासपुर की उड़ान बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। इनकी अप्रैल महीने में बुकिंग भी बंद हो गई है। प्रयागराज एयरपोर्ट से अब एलाइंस एयर की पुणे उड़ान भी 29 मार्च से बंद की जा रही हैं।

    Hero Image
    प्रयागराज से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अगर अगले महीने आप विमान सेवा के जरिए प्रयागराज आ रहे हैं या प्रयागराज से आपको कहीं जाना है तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। क्योंकि विमानों के उड़ान से संबंधित कई बड़े बदलाव एक साथ प्रयागराज में हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बड़े शहरों की उड़ान भी इसी महीने में बंद की जा रही है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। दरअसल प्रयागराज एयरपोर्ट से पुणे, दिल्ली व बिलासपुर की उड़ान बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। इनकी अप्रैल महीने में बुकिंग भी बंद हो गई है।

    प्रयागराज एयरपोर्ट से अब एलाइंस एयर की पुणे उड़ान भी 29 मार्च से बंद की जा रही हैं। इस उड़ान को डीजीसीए की ग्रीष्मकालीन समय सारिणी में जगह नहीं दी गई है। 28 मार्च तक इसकी बुकिंग हो रही है। इसके बाद बुकिंग भी बंद हो चुकी है। यह लगातार सातवीं उड़ान है जो बंद की जा रही है।

    इससे पहले इंदौर, रायपुर, कोलकाता, गोरखपुर और देहरादून के अलावा दिल्ली व बिलासपुर (29 मार्च 2024 से) उड़ान भी बंद हो चुकी है। आश्चर्य की बात यह है कि महाकुंभ के दौरान देश के 23 शहरों से प्रयागराज के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है।

    इसके लिए एयरपोर्ट को तीन गुना बड़ा बनाया जा रहा है। 152.87 करोड़ रुपये से प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। इसे 20830 वर्ग मीटर का बनाया जा रहा है। यहां अब सात बड़े जहाज सी कैटेगरी के और आठ छोटे जहाज ए व बी कैटेगरी के खड़े हो सकेंगे। लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से विमानों की संख्या घटती ही जा रही है।

    2020 में शुरू हुई थी उड़ान

    80 फीसद लोड फैक्टर वाली पुणे उड़ान का संचालन मार्च 2020 में ही शुरू हुआ था। पहले यह विमान सप्ताह में छह दिन उड़ता था, बाद में इसे तीन दिन कर दिया गया था। इसके बाद से ही इसके बंद होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी।

    अब मिलेंगी सिर्फ ये फ्लाइट

    29 अप्रैल से इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, भोपाल, देहरादून, लखनऊ के लिए ही विमान सेवा उपलब्ध होगी।