Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रयागराज माघ मेला: काम रुकने पर तीर्थपुरोहितों का हंगामा, बेटे ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का किया प्रयास

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 08:53 AM (IST)

    माघ मेला क्षेत्र में काम रुकने से नाराज तीर्थपुरोहितों ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पर हंगामा किया। एक तीर्थपुरोहित के बेटे ने पेट्रोल छिड़ककर ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में काम रुकवाने पर तीर्थपुरोहित नाराज हो गए। आक्रोशित तीर्थपुरोहितों ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पर घंटों हंगामा किया। इसी बीच एक तीर्थपुरोहित के बेटे ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। इससे हड़कंप मच गया। लोगों ने उसे पकड़ लिया। मेला कार्यालय पर रात 12 बजे के बाद तक तीर्थपुरोहित एकत्र होकर नारेबाजी करते रहे। उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ल सहित कई अधिकारियों ने उन्हें शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन जनवरी से शुरू होगा कल्पवास

    माघ मेला क्षेत्र में तीन जनवरी से कल्पवास शुरू होगा। गृहस्थ लोग तीर्थपुरोहितों के शिविर में कल्पवास करते हैं। अबकी भूमि वितरण में काफी विलंब होने से तीर्थपुरोहितों में पहले से नाराजगी थी। इधर भूमि वितरण के बाद उसमें टेंट, शौचालय, बिजली आदि लगाने का काम चल रहा है। मेला क्षेत्र के सेक्टर छह के उत्तरी पटरी में राई पंडा को जमीन मिली है। वह शुक्रवार को काम करवा रहे थे कि शाम को अमीन ने उसे रुकवा दिया। इससे वह नाराज हो गए। वहां काफी कहासुनी हुई।

    बच्चे पंडा ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया

    कई तीर्थपुरोहित रात 10 बजे के बाद मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे। तीर्थपुरोहितों की भीड़ बढ़ने पर पुलिस और पीएसी के जवानों को बुला लिया गया। बाहर के लोगों को रोकने के लिए मुख्य द्वार को बंद करवा दिया। इसी बीच बच्चे पंडा ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया।

    प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष प्रदीप पांडे का कहना है कि अमीन के गलत बयानबाजी की थी, जिसकी वजह से विवाद बढ़ गया। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी की जमीन नहीं काटी जाएगी, न काम रुकेगा। इससे तीर्थपुरोहित संतुष्ट हो गए हैं।