Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ से पहले बड़ी तैयारी में प्रयागराज कमिश्नरेट, बनाए गए 13 नए थाने व 23 पुलिस चौकियां

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 12:23 PM (IST)

    Prayagraj News महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट में 13 अस्थायी पुलिस थाने और 23 चौकियां स्थापित की गई हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र को आठ जोन और 18 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन बस अड्डों एयरपोर्ट और अन्य मार्गो से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    महाकुंभ 2025 की तैयारियों में जुटा प्रशासन (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। महाकुंभ मेला क्षेत्र के बाहरी इलाके यानी आउटर कार्डन में भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मजबूत घेरा बनाया जा रहा है। इसी के तहत कमिश्नरेट प्रयागराज में अब 13 अस्थायी पुलिस थाना और 23 चौकियां स्थापित की गई हैं। नए अस्थायी थाना बनने से कमिश्नरेट में 44 की जगह 57 थाने होंगे। शहर और ग्रामीण क्षेत्र को आठ जोन व 18 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, एयरपोर्ट और अन्य मार्गो से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए नए अस्थायी थाने और चौकियां बनाई गई हैं। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी, बम निरोधक दस्ता और अन्य फोर्स भी तैनात रहेगी।

    तैनात की जा रही 10 हजार पुलिस फोर्स

    प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस के शहरी और ग्राणीण क्षेत्रों में लगभग 10 हजार पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। महाकुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। स्नानार्थियों को सुरक्षा और सुगमता से मेले तक पहुंचाने के साथ ही उन्हें सकुशल घर वापसी का फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है।

    रिजर्व पर रखा गया पुलिस फोर्स

    महाकुंभ के सात चक्रीय सुरक्षा घेरे में कमिश्नरेट पुलिस की भी अहम भूमिका है, जो आउटर कार्डन पर काम करेगी। इसी के तहत अवस्थापना सुविधाओं एवं जनशक्ति में वृद्धि करते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थायी पुलिस थाने और चौकियां स्थापित की हैं। पीएसी, एनडीआरएफ, सीपीएमएफ, बीडीडीएस, एएस चेक टीम मुस्तैद रहेगी। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस फोर्स को रिजर्व में भी रखा जाएगा।

    प्रमुख मार्गों पर थाना और चौकी

    कुंभ मेला क्षेत्र की तरफ जाने और वापसी के विभिन्न मार्गों को चिह्नित किया गया है। इन्हीं मार्गों पर प्रमुख रूप से अस्थायी थाने और चौकियां स्थापित की गई हैं। यहां पुलिस बल की तैनाती की जा रही है, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। जोन में एडिशनल एसपी और सेक्टर में डिप्टी एसपी को प्रभारी बनाया गया है।

    एयरपोर्ट गेट के सामने लगी नटराज की प्रतिमा।-जागरण

    एयरपोर्ट गेट के सामने लगी नटराज की प्रतिमा।-जागरण

    जोन–08

    सेक्टर–18

    अस्थायी थाने -13

    स्थायी थाने -44

    अस्थायी चौकियां -23

    सीएपीएफ-21 कंपनी,

    पीएसी-5 कंपनी

    एनडीआरएफ -4 टीम

    एएस चेक -12 टीम

    बीडीडीएस –4 टीम

    इसे भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में क्या है OTS योजना? बिजली बकायेदारों को कैसे और कितना मिलेगा लाभ

    इसे भी पढ़ें: हिमालय में दिखने लगा ला नीना का असर, जमकर होगी बर्फबारी; कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार