Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: मतदान से पहले चुनाव आयोग ने इस काम पर लगाई रोक, अब बूथ से किसी को नहीं लौटना पड़ेगा वापस

    निर्वाचन आयोग आदर्श आचार संहिता के पालन पर सख्त है। लोकसभा चुनाव के चलते सभी सरकारी कार्यालयों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो हटा दी गई है। जहां अभी नहीं हटे हैं वहां भी फोटो हटवाने के आदेश दिए गए हैं। राशन की दुकानों में मोदी और योगी की फोटो लगे बैग पर स्टीकर लगवाने या फिर प्रयोग में न लाने पर भी जोर दिया गया।

    By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Vivek Shukla Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election अब सिर्फ मतदाता सूची में नाम बढ़ेंगे

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Lok Sabha Election 2024 अगर मतदाता सूची में आपका नाम, पता, उम्र या फिर क्षेत्र का नाम गलत अंकित है तो इसमें सुधार के लिए आपको लोकसभा चुनाव के संपन्न होने का इंतजार करना होगा। मतदाता सूची से अब न नाम कटेगा और न ही किसी भी प्रकार की गलती में सुधार हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाचन आयोग ने इस पर रोक लगा दी है। इस समय सिर्फ मतदाता सूची में सिर्फ नाम जोड़े जा सकते हैं। चुनाव कंट्रोल रूम में सप्ताह भर में 233 शिकायतें हुई हैं। इसमें 80 प्रतिशत शिकायतें मतदाता सूची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, बूथ की जानकारी शामिल है।

    जिले में कुल 46 लाख 64 हजार 519 मतदाता हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए फार्म-छह भरना होता है। अगर सूची से नाम हटवाना है तो फार्म-सात को भरा जाता है। इसी तरह बूथ, जिला व प्रदेश में अपना नाम बदलवाने के लिए फार्म-आठ भरना होता है। निर्वाचन आयोग ने फार्म-छह को छोड़कर बाकी फार्म पर रोक लगा दी है।

    इसे भी पढ़ें- अपने ही शहर में अमिताभ बच्चन के खिलाफ लगा था पोस्‍टर, 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है..'

    अगर कोई भी फार्म किसी तरीके से जमा भी हो जाता है तो लोकसभा चुनाव-2024 में उसे किसी भी रूप में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार के पहले तल पर खुले कंट्रोल रूम में इसे लेकर हर दिन शिकायतें पहुंच रही हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि इस समय मतदाता सूची में केवल नाम बढ़वाया जा सकता है। जिसका नाम सूची में नहीं है वे आनलाइन अथवा आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। सूची में नाम जोड़वाने के लिए संबंधित बीएलओ से तत्काल संपर्क किया जा सकता है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में आज छह घंटे बंद रहेगी 60 हजार घरों की बिजली

    कार्यालयों से लेकर राशन बैग से हटी मोदी-योगी की फोटो

    निर्वाचन आयोग आदर्श आचार संहिता के पालन पर सख्त है। लोकसभा चुनाव के चलते सभी सरकारी कार्यालयों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो हटा दी गई है। जहां अभी नहीं हटे हैं वहां भी फोटो हटवाने के आदेश दिए गए हैं। राशन की दुकानों में मोदी और योगी की फोटो लगे जो भी बैग हैं। उन सभी बैग पर स्टीकर लगवाने या फिर प्रयोग में न लाने पर भी जोर दिया गया है।

    डीएसओ ने बताया कि बैग पर से फोटो हटवाए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह सिटी बसों से मोदी और योगी की फोटो हटाई गई थी। आदर्श आचार संहिता को लेकर अब तक ढाई दर्जन से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राशन बैग में मोदी और योगी के फोटो लगे होने का एक पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया कि सार्वजनिक स्थल या फिर कहीं पर भी अगर ऐसी फोटो हैं तो उन्हें तुरंत हटवाया जाए।