UP Lok Sabha Election: प्रयागराज में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राहुल-अखिलेश का भविष्य खतरे में
UP Lok Sabha Election 2024 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चार जून को भाजपा को चार सौ पार सीट मिलेगी। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका कोई वजूद नहीं है। इस चुनाव से राहुल और अखिलेश का राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ जायेगा। क्योंकि उन्हे करारी हार मिलने वाली है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चार जून को भाजपा को चार सौ पार सीट मिलेगी। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका कोई वजूद नहीं है। इस चुनाव से राहुल और अखिलेश का राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ जायेगा। क्योंकि उन्हे करारी हार मिलने वाली है।
इसे भी पढ़ें-संतकबीरनगर, बस्ती और डुमरियागंज लोकसभा सीट पर मतदाताओं में दिखा उत्साह, केंद्रों पर लगी लंबी लाइन
बोले अगर योगी सरकार न होती तो यहां सौ अतीक पैदा हो गए होते। आज कानून व्यवस्था दुरुस्त है। हर वर्ग के लोगों को बिन भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसी से भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।