Pakistani spy: एटीएस पता लगा रही राम सिंह के अलावा पाकिस्तानी जासूस के चंगुल में और कौन, सामने आएं हैं कई नाम
वाट्एसएप के जरिए राम सिंह से महिला जासूस की रोज बात होती थी। भरोसे में लेने के बाद उसने राम सिंह से बताया था कि आइएसआइ के लिए काम करती है। उसके बताए अनुसार वह सूचना और तस्वीर भेजेगा तो उसे भी मालामाल कर दूंगी। खाते में रुपये आने के बाद कीर्ति कुमारी ने जब भी उससे कहा युद्दपोत आइएनएस विक्रांतआइएनएस विक्रमादित्यस्वर्णा व सुभद्रा की तस्वीर उसने भेज दी।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। पाकिस्तानी महिला जासूस कीर्ति कुमारी के चंगुल में राम सिंह के अलावा और कितने लोग फंसे थे एटीएस इसकी जानकारी जुटा रही है। खुफिया एजेंसी ने नेवी में काम करने वाले कर्मचारियों के अलावा शिपयार्ड में काम करने वाले प्राइवेट व्यक्ति के आइएसआइ जासूस के लिए काम करने की जानकारी दी थी।
यूपी एटीएस को राम सिंह से पूछताछ व खाते की जांच में जिन 10 लोगों का नाम मिला है उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि राम सिंह के पकड़े जाने के बाद यह लोग अंडरग्राउंड हो गए हैं। जिस बैंक में उनका खाता था वहां जमा हुए दस्तावेज के जरिए पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कूटरचित दस्तावेज के जरिए कहीं उन्होंने छद्म नाम से बैंक में खाता नहीं खोला है। राम सिंह से फेसबुक के जरिए जुड़ने वाली पाकिस्तानी जासूस कीर्ति कुमारी के छद्म नाम से अपना अकाउंट बनाया है।
इसे भी पढ़ें-संत कबीर नगर, बस्ती और डुमरियागंज लोकसभा सीट पर मतदाताओं में दिखा उत्साह, केंद्रों पर लगी लंबी लाइन
सविता अनूप,नरेश भाई,लक्की जाट,रवि,मैकी सिद्धू,अतुल दूबे,उपेंद्र,रंजन कुमार,लखन व तरुण दहिया नाम के व्यक्ति असली है या उनके भी नाम छद्म है इसकी छानबीन चल रही है। कीर्ति कुमारी नाम से जो मोबाइल नंबर राम सिंह के पास सेव था वाट्एसएप पर उसकी डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदल गई है। राम सिंह के पकड़े जाने से पहले उस पर कीर्ति कुमारी ने अपनी फोटो लगाई थी। इसके अलावा यूपीआइ से मोबाइल नंबर के जरिए जिन एकाउंट में रुपये भेजा है उसमें एक युवक की डीपी से एटीएस को फोटो मिली है।
रुपये भेजने के लिए वाट्सएप भेजती थी मैसेज
किसके खाते में कितने रुपये भेजने इसके लिए राम सिंह के मोबाइल फोन पर कीर्ति कुमारी अपने नंबर 8511661236 व 9636410144 से मैसेज करती थी।मैसेज भेजने के बाद वह वाट्एसएप या वीडियो काल करके बताती थी कि यूपीआइ के जरिए तत्काल रुपये भेज दे।
इसे भी पढ़ें-संतकबीरनगर में वोटिंग शुरू, 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में हो रहा कैद
महिला जासूस ने कहा था कर दूंगी मालामाल
वाट्एसएप के जरिए राम सिंह से महिला जासूस की रोज बात होती थी। भरोसे में लेने के बाद उसने राम सिंह से बताया था कि आइएसआइ के लिए काम करती है। उसके बताए अनुसार वह सूचना और तस्वीर भेजेगा तो उसे भी मालामाल कर दूंगी। खाते में रुपये आने के बाद कीर्ति कुमारी ने जब भी उससे कहा युद्दपोत आइएनएस विक्रांत,आइएनएस विक्रमादित्य,स्वर्णा व सुभद्रा की तस्वीर उसने भेज दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।