UP News: प्रयागराज में डेंटिस्ट की मौत से आक्रोश, शव सड़क पर रखकर किया रास्ता जाम; बाइक फूंकी
प्रयागराज में एक दंत चिकित्सक राजकुमार उर्फ अभय कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सर्कुलर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। परिजनों का आरोप है कि राजकुमार की हत्या करके शव को यमुना नदी में फेंका गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सर्कुलर रोड पर शनिवार सुबह करीब आठ बजे दंत चिकित्सक राजकुमार उर्फ अभय कुमार का शव रखकर स्वजन ने रास्ताजाम कर दिया। हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंकने का आरोप लगाया। आक्रोशित एक युवक ने बाइक में आग लगा दी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पानी फेंककर उसे बुझा दिया। हालांकि, तब तक बाइक काफी जल गई थी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बातचीत की, लेकिन स्वजन ने स्पष्ट कहा कि जब तक एफआइआर दर्ज नहीं होगी, वह नहीं हटेंगे। आननफानन में कैंट थाने में तीन को नामजद करते हुए छह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया, जब जाकर करीब साढ़े तीन घंटे बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क छोड़ी।
कैंट के नेवादा राजापुर निवासी राजकुमार उर्फ अभय कुमार दंत चिकित्सक थे। 30 अप्रैल की शाम अचानक वह लापता हो गए थे। शुक्रवार सुबह उनकी लाश यमुना नदी में मिली थी। उसी समय घरवाले हत्या का आरोप लगा रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव घर लाया गया, लेकिन स्वजन ने अंतिम संस्कार नहीं किया।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में बदमाशों ने सरेराह वकील पर की फायरिंग, दो गोली लगी; गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
शनिवार सुबह स्वजन के साथ ही मुहल्ले के लोग सर्कुलर रोड पर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर रास्ताजाम कर दिया। इसी बीच आक्रोशित एक युवक ने वहीं कुछ दूर पर खड़ी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया।
सर्कुलर रोड पर बाइक में लगी आग को बुझाते पुलिसकर्मी। वीडियोग्रैब
मृतक की छोटी बहन आराधना ने कहा कि तीन भाई-बहनों में राजकुमार दूसरे नंबर पर थे। 30 अप्रैल की शाम किसी का फोन आया और फिर राजकुमार निकले तो वापस नहीं लौटे। उसी दिन रात को कैंट थाने में तहरीर दी गई।
आरोप लगाया कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। बताया कि पिछले वर्ष भाई पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था, जिस कारण लंबे समय तक राजकुमार कोमा में थे। काफी इलाज के बाद उनकी हालत ठीक हुई थी। हमलावरों के खिलाफ उस समय मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उन्हीं हमलावरों ने इस बार भाई की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया। जब तक हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी, तब तक रास्ताजाम चलेगा। कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद डीसीपी नगर, एसीपी समेत कई अधिकारी पहुंचे।
राजापुर सर्ककुलर रोड पर राजकुमार का शव रखकर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते परिवारीजन व स्थानीय लोग।-जागरण
सिविल लाइंस, धूमनगंज, कर्नलगंज थाने की पुलिस को बुला लिया गया। अधिकारियों ने स्वजन से तहरीर ली और फिर सौरभ, सौरभ के बड़े भाई, शान के खिलाफ नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
इसे भी पढ़ें- RCB vs CSK: यश दयाल ने की आखिरी ओवर में जादुई गेंदबाजी, संगम नगरी में मना जश्न
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों को पकड़ लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, थाना प्रभारी कैंट सुनील कुमार अभी किसी के पकड़े जाने से इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
साथ ही उनका यह भी कहना है कि राजकुमार के लापता होने की जानकारी जब उसके घरवालों ने दी थी तो उसी समय गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई थी। जबकि पिछले वर्ष जानलेवा हमले में जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, उन सभी को गिरफ्तार किया गया था। मुकदमे में चार्जशीट भी लगाई जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।