Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में बदमाशों ने सरेराह वकील पर की फायरिंग, दो गोली लगी; गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

    Updated: Sat, 03 May 2025 07:04 PM (IST)

    प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अधिवक्ता मानसिंह यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। वह सोरांव तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में समर्थन देने जा रहे थे। पुलिस ने घायल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें एसआरएन रेफर कर दिया गया। पुलिस जमीनी विवाद और चुनावी रंजिश को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

    Hero Image
    बदमाशों ने अधिवक्ता को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र के लकड़मंडी गांव के सामने शनिवार सुबह एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सोरांव तहसील आ रहे अधिवक्ता को गोली मार दी। अधिवक्ता बार के चुनाव में अपने रिश्तेदार का समर्थन करने आ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची और घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव आई, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख एसआरएन रेफर कर दिया। घटनास्थल पर अधिकारियों का जमावड़ा काफी देर तक लगा रहा।

    बदमाशों ने अधिवक्ता पर चलाई गोली

    मऊआइमा के किंगारिया का पूरा गांव निवासी अधिवक्ता मानसिंह यादव 38 पुत्र फूलचंद्र यादव शनिवार को सोरांव तहसील के बार एसोसिएशन चुनाव में उनके चचिया ससुर राम अभिलाष यादव कोषाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं के समर्थन में आ रहे थे। जैसे ही वह कल्याणशाह का पूरा गांव के सामने हाईवे पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी।

    अधिवक्ता को दो गोली लगी

    घटना में अधिवक्ता को दो गोली लगी, जिसके चलते वह सड़क पर गिर पड़ा। घटना देख लोग दौड़े तो बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

    डीसीपी गंगानगर ने बताया कि घायल अधिवक्ता मानसिंह का परिवार में ही जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि घायल वायरल वीडियो में आरोपी का नाम भी ले रहा है, लेकिन पुलिस अभी नाम बताने से कतरा रही है।

    घटना की जानकारी पर डीसीपी के साथ ही एसीपी सोरांव घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। अधिवक्ता के साथ हुई घटना की जानकारी पर सैकड़ों अधिवक्ता घटनास्थल पर पहुंच गए।

    इसे भी पढ़ें- वकील ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट; पत्नी से चल रहा था विवाद