Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शेष अभ्यर्थियों के लिए नई तिथियां घोषित, प्रवेश पत्र जल्द

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 01:07 PM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष एवं महिला भर्ती परीक्षा-2025 के शेष अभ्यर्थियों का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष एवं महिला भर्ती परीक्षा–2025 के उन अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिनका परीक्षा केंद्र पहले निर्धारित नहीं हो सका था।

    ऐसे सभी शेष उम्मीदवारों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा चार, पांच और छह जनवरी को आयोजित की जाएगी। आयोग के अनुसार चार दिसंबर-2025 को जारी नोटिस के माध्यम से अभ्यर्थियों को स्लाट चयन की सुविधा दी गई थी।

    हालांकि, तकनीकी एवं कार्यात्मक कारणों के कारण कुछ उम्मीदवारों को उनका पसंदीदा शहर, वैकल्पिक शहर अथवा तिथि के अनुसार परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किया जा सका। इन्हीं अभ्यर्थियों के लिए अब अलग से परीक्षा का शेड्यूल तय किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएससी के अनुसार, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इन निर्धारित तिथियों पर होगी, उनके प्रवेश पत्र परीक्षा की संबंधित तिथि से दो से तीन दिन पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

    इलेक्ट्रानिक्स व टेलीकम्युनिकेशन में विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाएगा एसएससी

    कर्मचारी चयन आयोग ने इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में विषय विशेषज्ञों के पैनल के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त कालेज या विश्वविद्यालय में कार्यरत या सेवानिवृत्त फैकल्टी सदस्य होने चाहिए।

    साथ ही, विषय में विशेषज्ञता के अलावा उन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना अनिवार्य है ताकि परीक्षा से जुड़े तकनीकी कार्यों का निष्पादन प्रभावी ढंग से किया जा सके। आवेदकों को स्पष्ट विशेषज्ञता का उल्लेख करते हुए पांच जनवरी तक आवेदन भेजना होगा। इसे लेकर आयोग ने वेबसाइट पर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।