शिकंजा: फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाने पर आर्य समाज की शाखा पर मुकदमा
आर्य समाज संस्था की जयंतीपुर सुलेम सराय शाखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है क्योंकि उन्होंने मैनपुरी के एक प्रेमी युगल को फर्जी विवाह प्रमाण पत्र जारी किया था जो बाद में हाईकोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इससे पहले भी कैंट सहित अलग-अलग थानों में नौ मुकदमे लिखे जा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मैनपुरी के प्रेमी युगल को फर्जी विवाह प्रमाण पत्र जारी करने पर आर्य समाज संस्था की जयंतीपुर सुलेम सराय शाखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। धूमनगंज थाने की पुलिस ने मैनपुरी के प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिव कुमार दोहरे के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि बीते साल हाईकोर्ट में विवेक एंड अदर्स की ओर से याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की गई थी। मामले में मैनपुरी पुलिस को सत्यापित प्रति हाईकोर्ट में पेश करने का आदेश हुआ था।
मैनपुरी के कोतवाली निवासी विवेक और पंजाब की नवनीत कौर का विवाह प्रमाण पत्र आर्य समाज जयंतीपुर सुलेम सराय से जारी किया गया था। इसी प्रमाण पत्र को विवेक पक्ष ने हाईकोर्ट में पेश किया था।
जून 2024 को ही समाप्त हो गई थी संबद्धता
पुलिस ने प्रमाण पत्र का सत्यापन शुरू किया तो पता चला कि आर्य प्रतिनिधि सभा लखनऊ की ओर से आर्य समाज जयंतीपुर की संबद्धता जून 2024 को ही समाप्त कर दी गई थी, जबकि विवाह प्रमाण पत्र सितंबर 2024 को जारी किया गया था। इस आधार पर प्रमाण पत्र को अवैध पाया गया। फर्जीवाड़ा सामने आने पर इंस्पेक्टर शिव कुमार ने तहरीर दी।
इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। इससे पहले फर्जी विवाह प्रमाण पत्र हाईकोर्ट में लगाने के मामले में कैंट सहित अलग-अलग थाने में नौ मुकदमे लिखे जा चुके हैं। पुलिस ने फोटो स्टेट दुकान के दो कर्मचारी और दो याचियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हालांकि, फोटो स्टेट दुकान के संचालक सहित कई अन्य आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। फिलहाल, धूमनगंज पुलिस अब मुकदमे की विवेचना को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है।
होटल सील, 13 लाख रुपये से अधिक की वसूली
नगर निगम की ओर से गुरुवार को गृहकर न जमा करने वालों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। 1396132 रुपये गृहकर की वसूली की गई। कटरा जोन के मिनहाजपुर व नखास कोहना क्षेत्र स्थित भवन पर कुर्की की कार्यवाही की गई।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी के नेतृत्व में मिनहाजपुर और नखास कोहना में वसूली की कार्यवाही की गई। होटल श्री प्रयागराज की ओर से गृहकर न जमा करने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। अन्य बकायेदारों की ओर से गृहकर जमा कर दिए जाने के बाद कुर्की की कार्रवाई नहीं की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।