प्रयागराज में बोले CM योगी: दस तक करें परियोजनाओं को पूरा, 31 तक सजा दें महाकुंभ मेला
CM Yogi in Prayagraj प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 दिसंबर तक सभी परियोजनाएं पूरी कर ली जाएं और 31 दिसंबर तक महाकुंभ मेला सज जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को तीर्थराज में जनसभा करेंगे और लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की 532 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 की तैयारियों की प्रगति देखने शनिवार को तीर्थराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अंदाज में दिखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर के कार्यक्रम के पहले 10 दिसंबर तक सभी परियोजनाएं किसी भी हाल में पूरी कर ली जाए। साथ ही 31 दिसंबर तक महाकुंभ मेला को सजा दें।
बताया कि एक जनवरी 2025 से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। ऐसे में संगम की रेती पर महाकुंभ मेला के बसावट का कार्य एक दिन पहले ही पूरा करा लिया जाए। कहा कि नौ दिसंबर को वह जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को तैयारियों की प्रगति देखने को यहां भेेजेंगे और फिर वह खुद भी 11 दिसंबर को तैयारियां देखने आएंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री लगभग सात हजार हजार करोड़ रुपये की 532 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर लगभग 1.25 बजे वाराणसी से हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे। फिर सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। वहां पहले जनप्रतिनिधियों व पार्टीजनों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। कुछ जनप्रतिनिधियों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से सलाह भी देने को कहा।
अलोपी बाग फलाई ओवर ब्रिज का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ।-जागरण
लगभग 45 मिनट तक हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने पार्टीजनों से प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों में जुटने को कहा। इसके बाद प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की। बमरौली एयरपोर्ट से लेकर अरैल हेलीपैड, अरैल वीवीआइपी घाट से क्रूज से किला घाट वीआइपी घाट और संगम पर त्रिवेणी पूजन की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की।
इसे भी पढ़ें-अखाड़ों की संवैधानिक पीठ 'चेहरा-मोहरा' का आदेश सर्वोपरि, दोषी संत को मिलती है सजा
जनसभा स्थल पर लगाए जा रहे जर्मन हैंगर के पंडाल व मंच की भी जानकारी ली। इसके बाद महाकुंभ के कार्यों की भी प्रगति के बारे में पूछा। महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने परियोजनाओं की प्रगति को लेकर प्रजेंटेशन दिया। बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में खोया पाया केन्द्र का निरीक्षण करके निकलते मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ।-जागरण
निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबेदारगंज ओवरब्रिज, हनुमान मंदिर कारिडोर (फेज-1), सभी चिह्नित 16 क्रिटिकल रोड से जुड़े कार्य, गंगा रिवर फ्रंट टाइप रोड्स, फाफामऊ-सहसो रोड, सभी चार थीम आधारित गेट, 84 स्तंभ, मनकामेश्वर मंदिर और अलोपशंकरी मंदिर के अधूरे कार्य प्रत्येक दशा में 10 दिसंबर तक पूरे हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि टाइमलाइन के दबाव में कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।
बैठक के बाद सीएम योगी ने परेड मैदान में महाकुंभ मेला के सेक्टर एक में सार्वजनिक आश्रय स्थल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने संगम के पास सेक्टर तीन में डिजिटल खोया-पाया केंद्र का लोकार्पण किया। इसके बाद महाकुंभ मेला की पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन किया। फिर संतों के साथ संवाद कर परियोजनाओं का निरीक्षण किया। देर शाम लगभग साढ़े सात बजे वह प्लेन से लखनऊ रवाना हो गए।
महाकुंभ मेला के लिए संगम परेड मैदान पर जन आश्रय स्थल पर निरीक्षण के दौरान चारपाई पर बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सौ सूचना
इसे भी पढ़ें-दिल्ली, मुंबई, पुणे, केरल व बेंगलुरु जाना है तो करें इंतजार, 15 तक ट्रेनों में 'नो रूम'
भरद्वाज आश्रम करिडोर और श्रृंगवेरपुर कारिडोर लोकार्पित करेंगे पीएम मोदी
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री पावन संगम का पूजन कर नवनिर्मित भरद्वाज आश्रम कारिडोर और श्रृंगवेरपुर धाम कारिडोर का लोकार्पण करेंगे। वह अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हनुमान मंदिर में शीश भी नवाएंगे।
खास बातें
- 06 घंटे तक मुख्यमंत्री रहे शहर में, चार बैठकें और पांच परियोजनाओं का किया निरीक्षण
- 13 दिसंबर को तीर्थराज में तीन घंटे का कार्यक्रम है प्रधानमंत्री का, संगम पर करेंगे जनसभा
- 07 हजार करोड़ की परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, त्रिवेणी पूजन भी करेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।