Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Visit Prayagraj: मुख्यमंत्री पहुंचे प्रयाग, माघ मेला की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 10:44 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे हैं। उनका यह दौरा आगामी माघ मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए है। मुख्यमंत्री मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगे, अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे और प्रयागराज में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।

    Hero Image

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह प्रयागराज पहुंच गए हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहां से मुख्यमंत्री अभी होटल कान्हा श्याम में हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एमसी चतुर्वेदी पारिवारिक आयोजन में शामिल होने पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के रामबाग स्थित निवास जाएंगे। वहां मनोकामना हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। फिर संगम पर गंगा पूजन करने जाएंगे। वह गंगा पूजन कर माघ मेला के सकुशल आयोजन की कामना करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Magh Mela Trains: प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव, कई गाड़ियां आंशिक रूप से निरस्त

     

    मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। आधा घंटे बाद मुख्यमंत्री प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आइट्रिपलसी सभागार में पहुंचेंगे, जहां मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे।