Prayagraj News: सीमांचल एक्सप्रेस में 47 बच्चों के मानव तस्करी की सूचना, 24 बच्चों को बचाया गया
जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस में बाल श्रम के लिए नाबालिगों की तस्करी की सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट पर हैं। चाइल्ड लाइन टीम को प्रयागराज जंक्शन बुलाया गया है। संवाद सामाजिक संस्थान की सूचना पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मीरजापुर प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पूर्व में भी इसी ट्रेन से बच्चे रेस्क्यू किए गए थे और मुकदमा दर्ज हुआ था।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में शुक्रवार को भी मानव तस्करी की सूचना मिली। जीआरपी और आरपीएफ ने जनरल बोगी में जांच करके 30 बच्चों को पकड़ा जिसमें छह बालिग बताया जा रहे हैं। 24 बच्चों से पूछताछ चल रही है।
जांच में अभी पता चला कि कुछ बच्चे अपने रिश्तेदार के साथ नेपाल से आए थे और लौट रहे थे। वहीं कुछ अपने बड़े भाई के साथ मिलने जा रहे थे। एक अपने चाचा के साथ जा रहा था। जीआरपी का कहना है की काउंसलिंग के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि इसी ट्रेन में अभी 2 सितंबर को 10 नाबालिग बच्चे रेस्क्यू किए गए हैं, जिन्हें अभी शेल्टर होम में रखा गया है। 4 सितंबर को इस मामले में जीआरपी ने मुकदमा भी दर्ज किया है ,लेकिन इसी बीच फिर से इसी ट्रेन में नाबालिक बच्चों को ले जाया जाने की सूचना के बाद खलबली मची है।
आरपीएफ जीआरपी की संयुक्त टीम गठित की जा रही है जो रेस्क्यू को अंजाम देगी। ट्रेन के 11:30 से 12:00 बजे के बीच में प्रयागराज पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में सीमांचल एक्सप्रेस से 15 बच्चों का रेस्क्यू, 48 घंटे बाद भी कोई मुकदमा नहीं; न परिवार को मिले बच्चे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।