UP News: 120 किलोमीटर तक जंजीर छीनने वाले जीजा-साले समेत छह गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
UP News प्रयागराज में चार थानों की पुलिस ने जंजीर छीनने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सरगना जीजा-साले हैं जो प्रयागराज और रायबरेली में चेन स्नैचिंग करते थे। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई जंजीरें चोरी की बाइकें और मोबाइल बरामद किए हैं। ये बदमाश चोरी की जंजीरों को वाराणसी और रायबरेली में बेचते थे।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में महिलाओं की जंजीर छीनकर दहशत फैलाने वाले छह बदमाशों को चार थानों की पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार किया। इसमें गैंग के सरगना जीजा-साले भी शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि जिले के साथ ही गैंग रायबरेली तक यानी प्रयागराज से 120 किलोमीटर तक बाइक व चेन छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता था। इनके पास से लूट की चार जंजीर, एक लाकेट, चोरी की आठ बाइक व चार मोबाइल बरामद किए गए हैं।
सिविल लाइंस, धूमनगंज, पूरामुफ्ती व कैंट क्षेत्र में डेढ़ माह के भीतर चेन छिनैती की कई घटनाएं हुईं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही बदमाशों के मोबाइल को ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव, धूमनगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ राय, पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह व कैंट इंस्पेक्टर सुनील कुमार को लगाया। चारों थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश शुरू की और फिर शुक्रवार सुबह तीन बदमाशों को राजापुर कब्रिस्तान गेट के पास व तीन बदमाशों को बसंत बिहार कालोनी गेट के समीप से गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में SDM के सामने उनके बेटे को कार ने कुचला, मौत
पुलिस लाइंस स्थित सभागार में प्रेसवार्ता में एडीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अनुभव व अंशू कुशवाहा गैंग के सरगना हैं। अंशू का साला अनुभव है। बरामद आठ बाइकें चोरी की हैं। सड़कों पर अकेली जा रहीं महिलाओं की पहले यह रेकी करते थे और फिर झपट्टा मारकर जंजीर छीन लेते थे।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
गिरफ्तार सभी बदमाशों में पांच हाईस्कूल पास हैं, जबकि एक कक्षा छह तक पढ़ा है। सौरभ कुछ समय पहले तक परिवहन विभाग में प्राइवेट तौर पर मजदूरी का काम करता था। आशीष होटलों में वेंडर का काम करता था। चोरी की जंजीरों को वाराणसी व रायबरेली में बेचते थे। जो रुपये मिलते थे, उससे अपना शौक पूरा करते थे।
अनुभव रावत उर्फ ईशू, सौरभ सिंह व आशीष निषाद के खिलाफ तीन, राहुल उर्फ नन्हा पासी, सोनू पासी व अंशू कुशवाहा पर चार मामले कैंट, पूरामुफ्ती, धूमनगंज, सिविल लाइंस थाने में दर्ज हैं। अनुभव का पिता भी शातिर बदमाश हैं और इस समय वह वाराणसी जेल में बंद है।
इसे भी पढ़ें- यूपीईएसएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के 22 दिन बाद जारी की उत्तरकुंजी
खेत में छिपाते थे बाइक, चोरी के मोबाइल से करते थे बात
कोतवाली, सिविल लाइंस समेत कई जगहों से चोरी की गई बाइकों से वारदात को अंजाम दिया जाता था। इसी प्रकार चोरी के मोबाइल से वह एक-दूसरे से बात करते थे, जिस कारण पकड़ में नहीं आते थे। बाइकों का नंबर भी खरोंचा था। वारदात के बाद कई दिनों से बाइकों को सूनसान जगहों पर छिपा देते थे।
ये बदमाश हुए गिरफ्तार
- अनुभव रावत उर्फ ईशू निवासी गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर।
- राहुल उर्फ नन्हा पासी निवासी भागलपुरवा, धूमनगंज।
- सौरभ सिंह निवासी गति चौराहा ट्रांसपोर्ट नगर।
- सोनू पासी निवासी भागलपुरवा।
- अंशू कुशवाहा निवासी मीरापट्टी धूमनगंज।
- आशीष निषाद निवासी भागलपुरवा।
खास-खास
- 04 जंजीर बरामद
- 01 लाकेट हाथ लगी
- 08 चोरी की बाइक मिली
- 04 चोरी के मोबाइल मिले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।