यूपीईएसएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के 22 दिन बाद जारी की उत्तरकुंजी
Assistant Professor Recruitment Exam 2025 परीक्षा के बाद से अभ्यर्थी उत्तरकुंजी जारी किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे जो कि परीक्षा आयोजन के बाद 23 वें दिन जारी की गई। इसे वेबसाइट upsessb.org व uphesc.org पर अपलोड किया गया है। परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने सुझाव दिया है कि परीक्षार्थी अपनी-अपनी बुकलेट के अनुसार उत्तरकुंजी का मिलान कर लें।

राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 51 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को कराने के 22 दिन बाद शनिवार को उत्तरकुंजी जारी की। उत्तरकुंजी में कोई आपत्ति होने पर 19 मई को शाम पांच बजे तक साक्ष्य के साथ ई-मेल पर आवेदन मांगे हैं। इसके लिए प्रारूप जारी किया गया है।
शिक्षा सेवा चयन आयोग ने यह परीक्षा वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, आगरा और लखनऊ के कुल 52 केंद्रों पर कराई थी। परीक्षा 33 विषयों में रिक्त 910 पदों पर भर्ती के लिए हुई। परीक्षा के बाद से अभ्यर्थी उत्तरकुंजी जारी किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो कि परीक्षा आयोजन के बाद 23 वें दिन जारी की गई। Assistant Professor Recruitment Exam 2025 Result Key, इसे वेबसाइट upsessb.org व uphesc.org पर अपलोड किया गया है। परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने सुझाव दिया है कि परीक्षार्थी अपनी-अपनी बुकलेट के अनुसार उत्तरकुंजी का मिलान कर लें। किसी तरह की आपत्ति होने पर शिक्षा सेवा चयन आयोग की ईमेल आइडी uphesc.grievance@gmail.com पर संलग्न प्रारूप में हार्ड कापी (पीडीएफ) व साफ्ट कापी (एमएस वर्ड) में तय तिथि तक भेजें।
आपत्ति के संबंध में साक्ष्य स्कैन (पीडीएफ) कराकर अपलोड करें। निर्धारित ईमेल आइडी के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्ति के साथ साक्ष्य अपलोड नहीं करने की दशा में आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।