Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक से भिड़ी कार, हादसे में पति-पत्नी और इकलौते बेटे की मौत, बारात की तैयारियों के बीच पुलिस ने दी खबर… पसरा मातम

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 02:16 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक पूरे परिवार की मौत हो गई। नोएडा से मीरजापुर जा रहा यह परिवार सोरांव के भावापुर टोल प्लाजा के नजदीक हादसे का शिकार हो गया। हंडिया-कोखराज हाईवे पर तेज रफ्तार में कार अपने आगे जा रहे ट्रक से जा भिड़ी। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार सवार पति-पत्नी और इकलौते बेटे की मौत हो गई।

    Hero Image
    सोरांव- दुर्घटना के बाद जाम खुलवाते पुलिसकर्मी

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नोएडा से मीरजापुर जा रहा एक परिवार शुक्रवार दोपहर सोरांव के भावापुर टोल प्लाजा के नजदीक हादसे का शिकार हो गया। हंडिया-कोखराज हाईवे पर तेज रफ्तार में कार अपने आगे जा रहे ट्रक से जा भिड़ी। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवार पति-पत्नी और इकलौते बेटे की मौत हो गई। वे तीनों मीरजापुर के चुनार में पारिवारिक शादी समारोह में जा रहे थे तभी यह अनहोनी हो गई। पुलिस से खबर पाकर तमाम रिश्तेदार आ गए। हादसे के बाद देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटाकर यातायात सुचारू कराया।

    पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 19 निवासी 55 वर्षीय प्लाइवुड कारोबारी मनोहर सिंह अपनी पत्नी 52 वर्षीय मुन्नी देवी और इकलौते बेटे 30 वर्षीय सूरजभान सिंह के साथ मीरजापुर जा रहे थे। 

    चुनार में नकहरा गांव निवासी उनके बड़े भाई जीतेंद्र की बेटी की शुक्रवार को ही शादी थी। रात में बारात आनी थी। पति-पत्नी और बेटा सुबह नोएडा से रवाना हुए थे। वैगन आर कार सूरजभान चला रहा था। पिता मनोहर उसके बगल में और मां मुन्नी देवी पिछली सीट पर बैठी थीं। 

    कार बेकाबू होकर ट्रक में टकराई

    पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे सोरांव टोल प्लाजा के पास कोखराज-हंडिया फोरलेन बाईपास पर कार बेकाबू होकर आगे जा रहे ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के बाद पुलिस का अनुमान है कि सूरजभान को झपकी आने से कार बेकाबू हो गई।

    ट्रक से टक्कर होने पर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीर एकत्र हुए और पुलिस को खबर दी गई। खबर पाकर दुर्घटना स्थल पर पुलिस टीम भी पहुंची। अगली सीट पर दोनों लोग क्षतिग्रस्त कार में बुरी तरह फंसे थे। किसी तरह कार को कटर से काटकर दोनों लोगों को निकाला गया। 

    कार में मिले मोबाइल से फोन करने पर मनोहर, सूरजभान और मुन्नी देवी का नाम-पता मालूम हो सका। पुलिस ने फोन पर चुनार में मनोहर सिंह के बड़े भाई को खबर दी तो वहां से रिश्तेदार शाम को रोते-बिलखते आ गए। 

    बड़े भाई जीतेंद्र के बेटे रवि सिंह ने कहा कि घर में सभी बारात के स्वागत की तैयारियों के बीच चाचा-चाची और सूरजभान का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने यह दुखद खबर दी। पुलिस ने तीनों के शवों को सील कर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।

    छह मार्च को सूरजभान का होना था विवाह

    चुनार से आए चचेरे भाई रवि सिंह ने बताया कि सूरजभान इकलौता बेटा था। उसकी शादी तय कर दी गई थी। छह मार्च को नोएडा में ही विवाह होना था। सब बेहद खुश थे कि चुनार में विवाह के बाद मार्च में सभी लोग सूरजभान की शादी में जाएंगे। सभी खुशियों से लबरेज थे, लेकिन इस दुर्घटना ने सबको बेहद दुखी कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध करने पर कार सवार युवकों ने छह छात्राओं को रौंदा, आईसीयू में चल रहा इलाज… तीन की हालत गंभीर