Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cancelled Train List: रेलवे ने रद्द की 20 ट्रेनें, कई के रूट में बदलाव; यात्रा करने से पहले देखें लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 12:47 PM (IST)

    Cancelled Train List बेंगलुरु-सिकंदराबाद-दानापुर यशवंतपुर मुजफ्फरपुर गोरखपुर रूट पर यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। इन रूटों पर चलने वाली 20 प्रमुख ट्रेनों को विभिन्न तिथियों पर रेलवे ने रद्द कर दिया है। सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह खंड में विद्युतीकरण के साथ तीसरी लाइन के कार्य के कारण निरस्तीकरण के साथ कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। कुछ ट्रेनों की री-शेड्यूलिंग हुई है।

    Hero Image
    Cancelled Train List: रेलवे ने रद्द की 20 ट्रेनें, कई के रूट में बदलाव; यात्रा करने से पहले देखें लिस्ट

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज : बेंगलुरु-सिकंदराबाद-दानापुर, यशवंतपुर, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर रूट पर यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। इन रूटों पर चलने वाली 20 प्रमुख ट्रेनों को विभिन्न तिथियों पर रेलवे ने रद्द कर दिया है।

    सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह खंड में विद्युतीकरण के साथ तीसरी लाइन के कार्य के कारण निरस्तीकरण के साथ कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। कुछ ट्रेनों की री-शेड्यूलिंग हुई है, जबकि कुछ ट्रेनों के ठहराव को बदला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरस्त ट्रेनों में सूबेदारगंज-सिकंदराबाद (14 व 21 सितंबर को), दानापुर-बेंगलुरु (12,14, 19 व 21 को जबकि वापसी में यही ट्रेन 14, 16, 21 व 23 सितंबर को), क्रांतिवीर संगोल्ली-दानापुर (25 और वापसी में 27 को), सिकंदराबाद-दानापुर (23 को वापसी में 25 को), दानापुर-बेंगलुरु (11, 18 व 25 को वापसी में 13, 20 व 27 सितंबर को)।

    हैदरबाद-पटना (27 को), पटना -सिकंदराबाद (25 को), दानापुर-बेंगलुरु (15 व 22 को तथा वापसी में 17 व 24 सितंबर को), मुजफ्फपुर- यशवंतपुर (22 व 25 को वापसी में 25 सितंबर को) और गोरखपुर- महबूब नगर (23 को जबकि वापसी में 25 सितंबर को) शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner