BSNL Freedom Plan : सिर्फ 1 रुपये में बीएसएनएल का SIM लें, पोर्ट व 2GB डेटा की सुविधा भी, पढ़ें फ्रीडम प्लान से जुड़ी जानकारी
BSNL Freedom Plan बीएसएनएल प्रयागराज और कौशांबी के ग्राहकों के लिए फ्रीडम प्लान लाया है। इसके तहत एक रुपये में नया सिम और पोर्ट कराने की सुविधा है। इस प्लान में 2GB डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कालिंग मिलेगी जिसकी वैधता 30 दिन है। यह सुविधा 31 अगस्त तक ही उपलब्ध है जिसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। BSNL Freedom Plan भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद आकर्षक फ्रीडम प्लान ले आया है। शुक्रवार से इसे शुरू कर दिया गया है। इस प्लान के तहत प्रयागराज व कौशांबी के सभी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र पर एक रुपये में नया बीएसएनएल का सिम दिया जा रहा है। साथ ही एक ही रुपये में मौजूदा नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट कराने की भी सुविधा दी गई है।
फ्रीडम प्लान के तहत 30 दिन रहेगी वैधता
फ्रीडम प्लान के तहत कोई भी व्यक्ति एक रुपये देकर नया बीएसएनएल सिम एवं पहला रिचार्ज पा सकता है। इसमें टू जीबी डेटा प्रतिदिन एवं असीमित वाइस काल के साथ अनलिमिटेड काल की सुविधा दी जा रही है। इसकी वैधता 30 दिन तक है।
आधार कार्ड नंबर से ही लोगों को मिलेगा सिम
बीएसएनएल के जनसंपर्क अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि यह फ्रीडम प्लान की सुविधा 31 अगस्त तक ही मिलेगी। इसके तहत आधार कार्ड नंबर से ही लोगों को सिम दिया जाएगा। साथ ही ग्राहक की फोटो खींची जाएगी।
किफायती दरों पर बेहतरीन सेवाओं का लाभ
प्रधान महाप्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि फ्रीडम प्लान उन सभी नए ग्राहकों के लिए है, जो किफायती दरों पर बेहतरीन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं । इस प्लान का उद्देश्य ग्राहकों को बीएसएनएल के नेटवर्क और किफायती प्लान से जोड़ना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।