Prayagraj News: ऑनलाइन गेम में पैसे डूबने पर युवक ने फंदे से लटककर दी जान, प्रतियोगी परीक्षा का कर रहा था तैयारी
गाजीपुर का रहने वाला युवक प्रयागराज में किराये पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले उसकी बहन भी उसके पास आई थी। रात में अचानक भाई को फंदे से लटकता देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोर सुन आसपास के लोग पहुंचे तो फंदे से उतारकर युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जार्जटाउन इलाके में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले गाजीपुर जनपद के 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। कारण रहा आनलाइन गेम में पैसे डूबना। वह अपने कमरे में फंदे से लटक गया। जानकारी पर उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। पुलिस ने परिवार से बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह है मामला
गाजीपुर जनपद में खानपुर के मैदहा गांव निवासी शिक्षक हरिशंकर के दो बेटों में बालेंद्र बड़ा था। वह जार्जटाउन में कुंदन गेस्ट हाउस के निकट किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था। कुछ दिन से बड़ी बेटी चंद्रा बेटे का इलाज कराने के लिए उसके कमरे में ठहरी थी। रात में बहन ने बालेंद्र को फंदे से लटका देखा तो सन्न रह गई। उसकी चीख- पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों की मदद से बालेंद्र को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर गाजीपुर से परिवार के लोग आ गए। भाई को फंदे से लटका देखने वाली बहन चंद्रा सदमे में है।
परिजनों के मुताबिक, बालेंद्र आनलाइन गेम खेलने लगा था। इसी गेम को खेलने के दौरान उसके 15 हजार रुपये डूब गए थे। पढ़ाई के लिए मिले पैसे गंवाने के बाद वह बहुत परेशान था। इस बारे में उसने पिता हरिशंकर को फोन पर बताया तो उन्होंने समझाया कि अब जो हुआ सो हुआ, परेशान न हो। पैसा और भेज दिया जाएगा। मगर पिता के समझाने पर भी बालेंद्र परेशान रहा और आखिरकार उसने जान दे दी। जार्जटाउन थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे के परिवार के लोगों ने आनलाइन गेम में पैसे डूबने से परेशान होने की बात कही है।
यह भी पढ़ें, UP News: गोरखपुर बाल संप्रेक्षण गृह में मोबाइल फोन चलाते मिले अपचारी, निरीक्षण में पहुंचे अधिकारियों के उड़े होश
हीटर के करंट से झुलसी बालिका की मौत
धूमनगंज इलाके के नीवां गांव में शुक्रवार सुबह खाना बनाते समय हीटर के करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। मानिकचंद्र की बेटी दीक्षा कक्षा पांच की छात्रा थी। दो भाई और दो बहन में छोटी दीक्षा छोटी थी।
यह भी पढ़ें, Deoria Murder: देवरिया में एक और मर्डर से सनसनी, किशोर ने चाकू घोंपकर की हमउम्र की हत्या; लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा
बताया गया कि शुक्रवार सुबह वह हीटर पर खाना बनाते समय करंट की चपेट में आकर झुलसी तो उसे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मृत्यु हो गई। बेटी की मौत से मां नंदिनी और पिता मानिकचंद्र सदमे में हैं। परिवार के लोग गम में डूबे माता-पिता को संभालते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।