Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria Murder: देवरिया में एक और मर्डर से सनसनी, किशोर ने चाकू घोंपकर की हमउम्र की हत्या; लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 07:46 AM (IST)

    घटना देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बाबूपट्टी चौराहे पर हुई। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि एक किशोर ने दुकान में घुसकर दूसरे को ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर लुहलुहान कर दिया। मौके से भाग रहे आरोपित को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी। उधर खून से लथपथ किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    घटना के बाद पूछताछ करती पुलिस व मृतक की फाइल फोटो। -जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद किशोर ने दुकान में घुसकर हमउम्र किशोर सैफ अली की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। तरकुलवा थाना क्षेत्र के बाबूपट्टी चौराहे पर शुक्रवार शाम लगभग छह बजे हुई घटना से सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश कर रहे हत्यारोपित किशोर को आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। दोनों के बीच किस बात को लेकर कहासुनी हुई, पुलिस पता लगाने में जुटी है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से बाबूपट्टी गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। सैफ अली के चाचा कयामुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने रंजिश में हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    तरकुलवा थानाक्षेत्र के बाबूपट्टी गांव के कयामुद्दीन की चौराहे पर सिलाई की दुकान है। उनके छोटे भाई नियामुद्दीन का इकलौता बेटा 15 वर्षीय सैफ अली शाम को दुकान में अकेला बैठा था। चाचा कयामुद्दीन दुकान से कुछ दूरी पर किसी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बाबूपट्टी का ही रहने वाला 15 वर्षीय किशोर दुकान पर पहुंचा। उसकी किसी बात को लेकर सैफ अली से कहासुनी होने लगी।

    सीने में घोंपा चाकू

    विवाद बढ़ा तो वह दुकान में घुस गया और सैफ अली के सीने में चाकू घोंप दिया। सैफ लहूलुहान होकर गिर गया। यह देख आसपास के लोगों ने हत्यारोपित किशोर को पकड़ने के साथ घायल सैफ अली को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें, UP News: गोरखपुर बाल संप्रेक्षण गृह में मोबाइल फोन चलाते मिले अपचारी, निरीक्षण में पहुंचे अधिकारियों के उड़े होश

    मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित को हिरासत में लिया

    एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी डा.राजेश सोनकर, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी पुलिसकर्मियों व पीएसी जवानों के साथ मेडिकल कालेज पहुंचे। उन्होंने सैफ अली के स्वजन से घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित को अभिरक्षा में ले लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें, रेलवे का गजब कारनामा, घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद भी स्टेनो को दे दी तैनाती; नहीं की गई कोई कार्रवाई

    आरोपित ने पिछले वर्ष किया था शिक्षक पर हमला

    ग्रामीणों के अनुसार, हत्यारोपित किशोर मनबढ़ प्रवृत्ति का है। उसने फेसबुक अकाउंट पर अपने नाम के साथ माफिया लिखकर स्टेटस लगा रखा है। उसके पिता की काफी पहले मृत्यु हो चुकी है। पिछले वर्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ाई के समय उसने शिक्षक को थप्पड़ मारने के साथ उन पर हमला किया था। इसके बाद विद्यालय से उसे निष्कासित कर दिया गया। सैफ सातवीं कक्षा का छात्र था।

    comedy show banner
    comedy show banner