Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के टोल प्लाजा पर BJP सांसद समर्थकों का बवाल; टोल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटने का आरोप; VIDEO वायरल

    प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर हंडिया टोल प्लाजा पर भदोही के बीजेपी सांसद डॉ. विनोद बिंद के समर्थकों ने टोल कर्मचारियों से मारपीट की। आरोप है कि सांसद के काफिले में शामिल गाड़ियों ने टोल बैरियर गिरने पर हंगामा किया और कर्मचारियों को पीटा। शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने हंडिया थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    टोल प्लाजा पर कार पर अचानक गिरा बूम बैरियर। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर हंडिया टोल प्लाजा पर भदोही से बीजेपी सांसद डॉ. विनोद बिंद के समर्थकों ने कर्मचारियों से मारपीट की।

    आरोप है कि सांसद के काफिले में शामिल गाड़ियों ने टोल का बैरियर गिरने पर हंगामा किया। टोल कर्मियों को लाठी डंडे से पीटने का आरोप है।

    घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। टोल प्लाजा में कार्यरत शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने हंडिया थाने में तहरीर देकर बीजेपी सांसद के काफिले में शामिल समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    तहरीर के मुताबिक भदोही से बीजेपी सांसद डॉ विनोद बिंद का काफिला मंगलवार रात टोल प्लाजा पार कर रहा था। इसी दौरान तकनीकी खराबी के चलते काफिले में शामिल एक वाहन पर टोल प्लाजा का बूम बैरियर अचानक गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग्जरी गाड़ी पर टोल प्लाजा का बैरियर गिरने से नाराज काफिले में शामिल सांसद के समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। सांसद समर्थकों ने शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह, टोल कलेक्टर सूर्य प्रकाश बिंद और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया साथ ही गाली गलौज करते रहे।

    इस दौरान अन्य लाइनों के बूम बैरियर हटाकर सभी वाहनों के लिए प्लाजा फ्री कर दिया गया। अब इस मामले से जुड़े वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर हंडिया नितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि टोल प्लाजा वालों की तरफ से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। 

    यह भी पढ़ें- FASTag Annual Pass: क्या एक्सप्रेसवे पर काम करेगा NHAI का एनुअल पास, कहां से खरीदना होगा? जानें सबकुछ