Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Conflict: प्रयागराज में हाई अलर्ट, DM की सख्त एडवाइजरी; हर हाल में करना होगा फॉलो

    Updated: Sat, 10 May 2025 08:32 AM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है। कैंट क्षेत्र में शुक्रवार को सेना वायुसेना व पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बैठक में कई बिंदुओं पर मंथन किया गया। आपसी समन्वय बनाते हुए शहर और जिले की सीमाओं पर कई जगहों पर मोर्चा बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही ओडी फोर्ट रोड पर सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया गया।

    Hero Image
    जानसेनगंज चौराहे के पास कार में तलाशी लेते पुलिसकर्मी। सौजन्य : मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और आपरेशन सिंदूर के मद्देनजर प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है। नई गाइडलाइंस के तहत मिलिट्री क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो रिकार्डिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने पूरे शहर को ड्रोन के लिए 'नो फ्लाई जोन' घोषित कर दिया है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा, इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, वाट्सएप पर गलत सूचनाएं या भड़काऊ संदेश फैलाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।

    इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: प्रयागराज में बढ़ाई जा रही एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था, सभी तरह के विजिटर पास पर रोक

    प्रयागराज एयरपोर्ट। फाइल फोटो


    ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की गई है। यदि कोई व्यक्ति या अकाउंट गलत सूचना प्रसारित करते पाया गया, तो उसके खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही या गैर-जिम्मेदाराना हरकत को गंभीरता से लिया जाएगा। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियां 24 घंटे सक्रिय हैं।

    चंद्रलोक सिनेमा में जांच पड़ताल करती पुलिस। सौजन्य : मीडिया सेल


    यह एडवाइजरी वर्तमान संवेदनशील हालात को देखते हुए जारी की गई है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।

    इसे भी पढ़ें- Prayagraj Airport: भारत-पाक तनाव के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, गाइडलान्स जारी- 3 घंटे पहले पहुंचे

    मिलिट्री क्षेत्रों की सुरक्षा और जिले की शांति सर्वोपरि है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी नागरिक कानून का पालन करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। - रविंद्र कुमार मांदड़, जिलाधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner