Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Airport: भारत-पाक तनाव के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, गाइडलान्स जारी- 3 घंटे पहले पहुंचे

    Updated: Fri, 09 May 2025 01:45 PM (IST)

    बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट ने नया दिशानिर्देश जारी किया। शुक्रवार से यात्रियों को उड़ान से तीन घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है। यह नियम पहलगाम हमले और जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले के बाद लागू हुआ। आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। अतिरिक्त जांच के लिए समय जरूरी है।

    Hero Image
    भारत-पाक तनाव के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। देश भर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए नया दिशानिर्देश जारी किया है। शुक्रवार से सभी यात्रियों को अपनी उड़ान के निर्धारित समय से तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना अनिवार्य होगा। यह नियम हाल के आतंकी खतरों, खासकर पहलगाम हमले और जम्मू एयरपोर्ट पर नाकाम ड्रोन हमले के बाद लागू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के वायु रक्षा तंत्र पर कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है। नए नियम के तहत बोर्डिंग से पहले सभी यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच होगी, जिसके लिए अधिक समय की जरूरत होगी।

    अकासा एयर ने दी ये सलाह

    अकासा एयर ने अपने बयान में कहा, "राष्ट्रीय स्तर पर लागू बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के चलते, हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें।" यह व्यवस्था चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया को निर्बाध बनाए रखने के लिए की गई है।

    एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समय पर पहुंचकर वे सुरक्षा प्रक्रियाओं को आसान बना सकते हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

    comedy show banner
    comedy show banner