Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफिया अतीक से मुक्त कराई गई जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगा केस, जांच रिपोर्ट के बाद बढ़ी हलचल

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 08:48 PM (IST)

    Atiq Ahmed | प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद से मुक्त कराई गई जमीन पर अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। जांच के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है जिसमें पर्यवेक्षक की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। हिस्ट्रीशीटर समेत कई लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया था। पुलिस मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज करेगी।

    Hero Image
    माफिया अतीक से मुक्त कराई गई जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगा केस। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। मामले में जांच के बाद उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।

    इसमें पर्यवेक्षक की भूमिका का भी उल्लेख किया गया है, जिसके आधार पर माना जा रहा है कि संबंधित के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई हो सकती है।

    हिस्ट्रीशीटर समेत कई लोगों ने कर लिया था कब्जा

    माफिया अतीक अहमद ने कुछ साल पहले गौसपुर कटहुला में राजमिस्त्री हुबलाल के नाम पर गरीब किसानों को डरा-धमकाकर जमीन लिखवा ली थी। माफिया की मौत के बाद हुबलाल पुलिस के सामने आया और अतीक की बेनामी संपत्ति के बारे में बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब पुलिस ने राजस्व अधिकारियों की मदद से जांच कराई और फिर करीब साढ़े बारह करोड़ रुपये से अधिक की जमीन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया। साथ ही पूरी संपत्ति को राज्य सरकार में निहित करवाई गई थी। एक हिस्ट्रीशीटर समेत कई अन्य लोगों ने उसी जमीन पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग शुरू कर दी थी।

    मामले में बैठाई गई थी जांच

    इसका पता चलने पर पुलिस कमिश्नर की ओर से जांच बैठाई गई थी। जांच एक राजपत्रित पुलिस अधिकारी को दी गई थी। राजपत्रित अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है। इसमें कब्जा करने वालों से लेकर पर्यवेक्षक की शिथिलता का भी उल्लेख किया गया है। कहा गया है कि प्रकरण में जल्द ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- UP News: जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे ने की LED TV की डिमांड, इनकार के बाद अब कोर्ट में लगाई अर्जी