प्रयागराज में माफिया अतीक के गुर्गे ने पहले किया अगवा फिर मांगी दस लाख की रंगदारी, पीड़ित ने कई पर दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रयागराज में माफिया अतीक के गुर्गों की धमकी का मामला सामने आया है। अब्दुल फहद नामक एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है जिसमें आरोप है कि अतीक के गुर्गों ने जेल से पर्ची भेजकर गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी और दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित अतीक के बेटे अलीअहमद और गुर्गे असाद कालिया के एक मुकदमे का मुख्य गवाह है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भले ही मौत हो चुकी है, लेकिन उसके गुर्गें की आए दिन कारस्तानी सामने आती रही है। ऐसा ही एक मामला करेली थाने में दर्ज किया गया है।
माफिया के गुर्गों ने जेल से एक पर्ची भेजकर गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी और दस लाख रुपये रंगदारी मांगी। पीड़ित अब्दुल फहद ने आवेज उर्फ गोलू, आरिफ उर्फ खचौली, असाद, सैफ माया एवं तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ केस लिखवाया है।
अब्दुल फहद अतीक के बेटे अली अहमद और गुर्गे असाद कालिया के एक मुकदमे का मुख्य गवाह है और उसकी गवाही चल रही है।अब्दुल फहद ने बताया कि असलहे से लैस आवेज उर्फ गोलू, आरिफ उर्फ खचौली व तीन अन्य लोगों ने 13 अप्रैल को उसका अपहरण कर कार में बैठा लिया।
अपशब्द कहते हुए आरिफ ने कहा कि ये पर्ची असाद भाई और सैफ भाई ने जेल से भिजवाई है। इसको पढ़ और जो इस पर लिखा है उसे कर। अब्दुल फहद के मुताबिक पर्ची में लिखा था कि जो आरिफ कह रहा है चुपचाप सुन, नहीं औरों की तरह तेरे परिवार का भी वही हाल होगा। अगर तुमने कोर्ट में जाकर गवाही दी तो तुझे और तेरे मामू गुफरान को मार देंगे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में जिस दोस्त से अपने ऊपर चलवाई गाेली, उसी पर दर्ज कराया मुकदमा
आरिफ ने अपशब्द कहते हुए दस लाख रुपये रंगदारी मांगी। धमकाया कि रुपये नहीं दिए तो यहीं मार देंगे। उसने दस हजार रुपये तुरंत आरिफ को दिया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अतीक के बेटे अली अहमद और असाद कालिया के एक मुकदमे में गवाह है। इसलिए वह हत्या करवाना चाहते हैं। करेली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।