गोरखपुर में जिस दोस्त से अपने ऊपर चलवाई गाेली, उसी पर दर्ज कराया मुकदमा
गोरखपुर के बेलीपार इलाके में एक युवक ने कर्ज से बचने के लिए अपने दोस्त से खुद पर गोली चलवाई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। कानपुर से गर्लफ्रेंड से मिलने आए राहुल गौतम ने दोस्त अनूप के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस ने अनूप के पास से वारदात में इस्तेमाल हुई पिस्टल बरामद की है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लाखों के कर्ज में डूबे कानपुर के युवक ने पहले अपने ऊपर दोस्त से गोली चलवाई।भेद खुला तो बेलीपार थाने में उसके विरुद्ध हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया। उसकी यह चालाकी अब उस पर ही भारी पड़ गई। बेलीपार थाना पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश करते हुए आरोपित के साथ ही उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने उलटे अपने दोस्त पर हत्या प्रयास का केस भी दर्ज करा दिया।
कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के मतइयापुरवा निवासी 24 वर्षीय राहुल गौतम (एसी मैकेनिक) बुधवार को अपनी प्रेमिका से मिलने गोरखपुर आया था। रेलवे बस स्टेशन के पास होटल में रुके राहुल ने अपने दोस्त अनूप को भी बुलाया।
देर रात दोनों स्कूटी से घूमने निकले। रात करीब दो बजे नौसढ़ के आगे चाय पीते समय राहुल को गोली लगी। अनूप उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां से मेडिकल कालेज रेफर किया गया।
शुरुआत में राहुल ने बताया कि कार सवार दो बदमाशों ने गोली चलाई। लेकिन गीडा, रामगढ़ताल और बेलीपार थानों की जांच के बाद सच्चाई सामने आई। पुलिस को पता चला कि राहुल ने ही कर्जदाताओं से राहत पाने के लिए अनूप से गोली चलवाई थी।
यह भी पढ़ें- घर में बैंक खोल 1500 लोगों के करोड़ों रुपये लेकर संचालक फरार, गोरखपुर में मची सनसनी
उसकी योजना थी कि घटना के बाद मेडिकल रिपोर्ट का सहारा लेकर खुद को पीड़ित दिखाए और कर्जदाता को कुछ समय के लिए चुप करा दे। पुलिस ने अनूप को हिरासत में लिया तो उसने पूरा राज खोल दिया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद हुई।
गुरुवार की देर रात पुलिस ने राहुल की तहरीर पर पहले अनूप पर हत्या प्रयास का केस दर्ज किया था, लेकिन अब राहुल को भी आरोपित बनाया गया है। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।