घर में बैंक खोल 1500 लोगों के करोड़ों रुपये लेकर संचालक फरार, गोरखपुर में मची सनसनी
गोरखपुर के शाहपुर में एक प्राइवेट बैंक संचालक द्वारा 1500 लोगों से 5 करोड़ रुपये जमा कराकर फरार होने का मामला सामने आया है। संचालक ने एजेंटों के माध्यम से लोगों को लाभ का वादा किया था। स्वतंत्रता दिवस के आसपास बैंक बंद कर दिया गया। परेशान खाताधारकों और एजेंटों ने पुलिस से शिकायत की है। एसपी सिटी ने जांच के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शाहपुर के बिछिया इलाके में एक युवक ने प्राइवेट बैंक खोलकर 1500 लोगों से मुनाफा कमाने का वादा किया और एजेंटों के माध्यम से करोड़ों रुपये जमा कराए। 15 अगस्त के आसपास बैंक के संचालक ने छुट्टी का पोस्टर लगाकर गायब हो गया। परेशान खाताधारक और एजेंट शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिए। एसपी सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शाहपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
बिछिया निवासी कंचन यादव और बैंक में काम करने वाले एजेंटों ने बताया कि संचालक ने वर्ष 2016 में अपने घर पर प्राइवेट बैंक की तरह आफिस खोलकर लोगों को जोड़ना शुरू किया। संचालक ने आसपास और शहर के कई युवाओं को एजेंट बनाया, जो आम जनता से रुपये जमा कराते थे।
इसके बदले में खाताधारकों को रसीद दी जाती थी और एजेंटों को सैलरी के रूप में भी रुपये मिलते थे। नौ वर्ष में एजेंटो के माध्यम से 1500 लोगों ने इस बैंक में पांच करोड़ रुपये जमा किए। इसमें 13.40 लाख रुपये का जमा और एजेंटों की सैलरी भी शामिल है। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के आस-पास संचालक ने बैंक पर छुट्टी का पोस्टर लगा दिया।
इसके बाद से बैंक बंद हो गया। 17 अगस्त तक बैंक बंद रहा, इसके बाद संचालक ने एजेंटों को फोन करके बताया कि वह नेपाल जा रहे हैं और अब कलेक्शन करना बंद कर दिया जाए। फिर संचालक का मोबाइल बंद हो गया और बैंक पर ताला लग गया। इसके बाद एजेंटों के पास खाताधारकों के फोन आने लगे, जो अपने पैसे मांग रहे थे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में निजी बैंक खोलकर जालसाज करोड़ों लेकर फरार, निवेशकों में मचा हड़कंप; प्रदर्शन
एजेंटों ने बताया कि इस संबंध में पहले ही उन्होंने शाहपुर थाने में तहरीर दी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपों की जांच की जाएगी। साक्ष्य के आधार पर फरार संचालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।