Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक बार महाकुंभ आकर भव्य व्यवस्था देखें ममता दीदी', असम के CM ह‍िमंत सरमा ने मृत्युकुंभ वाली बात पर कसा तंज

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 02:59 PM (IST)

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने याेगी सरकार की बेहद सराहना की। व्‍यवस्‍थाओं को देख वह खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्‍होंने कहा कि सनातन ही अतीत सनातन ही वर्तमान और सनातन ही विश्व का भविष्य है। मैं अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे महाकुंभ में आने का मौका म‍िला।

    Hero Image
    पर‍िवार संग संगम स्‍नान करने पर‍िवार संग महाकुंभ पहुंचे असम के सीएम।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने याेगी सरकार की बेहद सराहना की। व्‍यवस्‍थाओं को देख वह खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए।

    इसके साथ ही उन्‍होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्हें सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि मैं ममता दीदी (बंगाल की मुख्यमंत्री) से आग्रह करूंगा कि वे भी महाकुंभ आएं और यहां की व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता बनर्जीं महाकुंभ आकर देखें दि‍व्‍य व्‍यवस्‍था

    संगम में डुबकी लगाएं। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान और सनातन ही विश्व का भविष्य है। मैं अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे महाकुंभ में आने का मौका म‍िला।

    संगम में स्नान कर विधि-विधान से क‍िया पूजन

    आपको बता दें क‍ि शुक्रवार को जगदगुरु स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ के सानिध्य में हिमंत बिस्‍वा ने पत्नी रिनिकी भुइंयां, पुत्र नंदिल, पुत्री सुकन्या के साथ संगम में स्नान करके विधि-विधान से पूजन किया।

    सोशल मीड‍िया पर शेयर की फोटो और वीड‍ियो

    हिमंत ब‍िस्‍वा से इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करके लिखा- ''त्रिवेणी संगम पर आज मैंने जो डुबकी लगाई, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह सिर्फ नदियों का संगम नहीं है, यह करोड़ों संतों की आस्था, अध्यात्म और विरासत का संगम है। महाकुम्भ मनुष्य को महादेव से जोड़ने वाला दिव्य सेतु है।

    सीएम ने खुद को समझा सौभाग्‍यशाली

    इससे पूर्व, उन्होंने लिखा कि तीर्थराज प्रयागराज में परिवार सहित त्रिवेणी संगम स्नान करने का अपार सौभाग्य प्राप्त हुआ। जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक सनातन धर्म रहेगा। हर हर महादेव।''

    सीएम याेगी की तारीफ की

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की प्रशंसा की। कहा कि "महाकुंभ में व्यवस्थाएं अत्यंत उत्कृष्ट हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्यता प्रदान की है, जिससे लाखों श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के स्नान और पूजा-अर्चना कर पा रहे हैं।

    भविष्य का मार्गदर्शक है सनातन

    इसके अलावा उन्होंने जोर देकर कहा कि सनातन केवल अतीत की विरासत नहीं, बल्कि भविष्य का मार्गदर्शक भी है। स्वामी अधोक्षजानंद ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों का पूजन कराया। साथ ही असम में मतांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाने को कहा। वह बोले क‍ि सनातन धर्म का स्वरूप बचाने के लिए शक्ति बरतने की जरूरत है।

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने द‍िया था व‍िवाद‍ित बयान

    आपको बता दें क‍ि ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताया था। अपनी टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करती हैं।

    ममता बनर्जी ने की थी यूपी सरकार की आलोचना 

    तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस बात पर जोर दिया कि धर्म किसी एक व्यक्ति का हो सकता है, लेकिन धार्मिक उत्सव सभी के लिए होते हैं। ममता ने मंगलवार को बंगाल विधानसभा में प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले के प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की थी।

    य‍ह भी पढ़ें: ‘मृत्युकुंभ’ वाली टिप्पणी पर गहराया विवाद, तो बोलीं ममता बनर्जी- सभी धर्मों का सम्मान, लेकिन... 

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: सड़क-रेल के बाद अब हवाई मार्ग भी हुआ जाम, प्रयागराज एयरपोर्ट ने तोड़े सारे र‍िकॉर्ड