Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरातात्विक महत्व के सिक्कों का प्रयागराज कोषागार में कोई रिकार्ड ही नहीं, एक पत्र से खुली पोल तो मची खलबली

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    प्रयागराज में पुरातात्विक महत्व के सिक्कों और मूर्तियों का कोई रिकार्ड नहीं मिला है। क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी के पत्र के बाद हुई खोजबीन में यह जानकारी सामने आई है। कोषागार में केवल एक अष्टधातु की मूर्ति मिली है जिसका वजन लगभग चार किलो है। उत्तर प्रदेश मुद्रा समिति राज्य संग्रहालय ने इन सामग्रियों को लखनऊ भेजने का अनुरोध किया था।

    Hero Image
    प्रयागराज के खजाने में पुरातात्विक कलाकृतियों और सिक्कों का कोई रिकार्ड नहीं है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संगम नगरी में पुरातात्विक महत्व के सिक्कों और मूर्तियों का कोई रिकार्ड नहीं है। इसका पता तब चला जब क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी प्रयागराज की ओर से पांडुलिपि अधिकारी को इस बाबत पत्र भेजा गया और फिर इसकी खोजबीन शुरू हुई। इससे खलबली मची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पत्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश मुद्रा समिति राज्य संग्रहालय के निदेशक की ओर से कहा गया है कि जनपद कोषागार में संग्रहीत सिक्कों, दुर्लभ मूर्तियों एवं अन्य पुरातात्विक महत्व के सामान को जिला प्रशासन की ओर से राज्य संग्रहालय लखनऊ भेजा जाए।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : झूंसी में सेना की 75 एकड़ जमीन खाली कराई जाएगी, नाप-जोख के बाद लगाए लाल निशान, भवन स्वामियों को अल्टीमेटम

    कोषागार में सिक्के न पुरातात्विक महत्व की अन्य सामग्री है, जबकि खोदाई तथा अन्य कार्यवाही में सिक्कों समेत अन्य सामग्री रखा जाना बताया गया है। लगभग 10 सेमी ऊंचाई की सिर्फ एक अष्टधातु की मूर्ति है, जिसका वजन लगभग चार किलो है।

    दरअसल, उत्तर प्रदेश मुद्रा समिति राज्य संग्रहालय की ओर से जनपद के कोषागार में संग्रहीत सिक्कों, दुर्लभ मूर्तियों व अन्य पुरातात्विक महत्व की सामानों को राज्य संग्रहालय में संरक्षित कराया जा रहा है। इसके लिए संग्रहालय के निदेशक ने क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी की ओर से पांडुलिपि अधिकारी को पत्र लिखा गया है।

    यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने प्रयागराज में सिद्धपीठ मां अलोप शंकरी का किया पूजन, पति-पत्नी और वो-2 की शूटिंग के अंतिम दिन पहुंचीं मंदिर

    क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी का कहना है कि पुरातात्विक महत्व के सिक्के उपलब्ध कराने के लिए पांडुलिपि अधिकारी को पत्र भेजा गया है। मुख्य कोषाधिकारी प्रत्युष कुमार का कहना है कि अष्टधातु की बताई जा रही एक प्रतिमा के अलावा पुरातात्विक महत्व के कोई सिक्के कोषागार में नहीं है।